iOS 26 Features: Apple ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में नए Operating System का ऐलान कर दिया है। Apple अपने नए अपडेट iOS 26 में कई सारे नए फीचर्स लेकर आया है, जो कि यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंए देगा।
जानिए क्या हैं ये कमाल के फीचर्स iOS 26 Features for iPhone Users: Apple ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC 2025) में कई बड़ी घोषणाएं हुई। Apple ने अपने Operating System के लिए iOS 26 को लॉन्च कर दिया है।
iOS 26 एक नए डिजाइन के साथ तैयार किया गया है जो iPhone यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। iOS 26 में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।इसमें नया लिक्विड डिजाइन, AI फीचर्स और ऐप्स में बदलाव भी किए गए हैं आइए आईओएस 26 के फीचर्स और उनकी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Liquid Glass
Apple अपने iOS 26 में लिक्विड ग्लास का डिजाइन ला रहा है। लिक्विड ग्लास UI एक विजुअल चेंज है जिससे iPhone में विजेट्स, ऐप्स और आइकॉन्स को एक नए ट्रांसपेरेंट और ग्लासी लुक में देखा जा सकेगा। इससे फोन का इंटरफेस पहले से ज्यादा साफ दिखाई देगा।
Easy Contact List Access
Apple ने फोन ऐप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसमें यूजर्स के लिए Contact List को एक्सेस करना आसान हो जाएगा। अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को फेवरेट लिस्ट में एड कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स के लिए कॉल स्क्रीनिंग फीचर भी दिया जाएगा जिसका काम Unknown Calls को लाइव ट्रांसक्राइब करना है। इसमें Hold Assist भी जोड़ा गया है जो कॉलर को बताएगा कि सर्विस कॉल पर आपकी बारी आ गई है।
यह भी पढ़ें- Hyundai Car Discount 2025: Hyundai का धमाकेदार ऑफर, 30 जून तक इन कारों पर पर मिल रहा है 4 लाख तक का डिस्काउंट
Smart Lock Feature
iPhone यूजर्स को अब Smart Lock Screen और Home Screen फीचर मिलेगा। इस फीचर से Wallpaper को लॉक स्क्रीन खुद एडजस्ट कर लेगी। ऐसे में टेक्स्ट को रीड करना और ज्यादा आसान हो जाएगा। इसके अलावा होम स्क्रीन पर ऐप्स आइकन और Widgets को नए तरह से Customize किया जा सकता है जोकि Transparent Effects के साथ किया जा सकता है।
Visual Intelligence Support
Apple Intelligence में एक नया फीचर जोड़ा जाएगा यह फीचर है- विजुअल इंटेलिजेंस। इसका काम iPhone की स्क्रीन पर शो हो रही चीजों को Identify करना होगा। जगह, प्रोडक्ट, कोई तारीख का उसके अकार्डिंग सजेशन दिया जाएगा।
Apple Intelligence
Apple Intelligence में नए फीचर्स एड किए गए हैं जो iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बढ़ा सकता है। इसमें Live Translation का फीचर भी दिया जाएगा। ऐसे में मैसेज, फोन ऐप्स और फेसटाइम के टाइम पर यूजर्स के लिए लाइव ट्रांसलेट करना आसान रहेगा। इसका मतलब कि किसी से भी बात करते समय आप एक Language को दूसरी Language में ट्रांसलेट कर सकेंगे, जो कि iPhone यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर हो सकता है।
New Wallpaper Feature
Apple ने यूजर्स की सिर्फ प्राइवेसी का ध्यान नहीं रखा है बल्कि मैसेज ऐप का डिजाइन भी बदल दिया है। नए iPhone के साथ मैसेजिंग और चैट और ज्यादा सिक्योर हो सकेगी। Unknown मैसेज को एक अलग फोल्डर में एड कर दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप चैट में पोल बनाने की सर्विस भी मिलेगी। यूजर्स के लिए मैसेज ऐप पर हर चैट के लिए Wallpaper सेट करने की सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स सभी चैट के लिए अलग-अलग Wallpaper सेट कर सकेंगे।
Genmoji Customization
अब Apple यूजर्स आपके लिए नए Genmoji को बनाना आसान हो जाएगा। कस्टमाइजेशन में नई इमोजी मिलेगी और टेक्स्ट के ऑप्शन से एक बेहतर तरीके से आप कस्टमाइज कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, आर्टवर्क के शौकीन के लिए Image Playground की मदद से AI से अपनी फोटो या आर्ट बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें- YouTube Subscribers Free Tips: बिना पैसे खर्च किए YouTube पर ऐसे बढ़ाएं Subscribers, जानें 5 आसान टिप्स