Advertisment

iPhone यूजर्स को आज Apple देगी खास तोहफा: इन डिवाइस में मिलेगा iOS 18 का अपडेट, मिलेंगे ये कूल फीचर्स!

iOS 18 Update: Apple ने हाल ही में iPhone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। वहीं अब कई फोन में आज iOS 18 का अपडेट मिल सकता है।

author-image
aman sharma
iOS 18 Update

iOS 18 software will be rolled out from September 16 improvements have been made in the new OS update Hindi News

iOS 18 Update: Apple ने हाल ही में iPhone 16 Series को लॉन्च कर दिया है और नए iOS 18 सॉफ्टवेयर (iOS 18 Update) अपडेट को टीज किया था। यह अपडेट आज यानी 16 सितंबर से रोलआउट किया जाएगा। इस नए OS अपडेट के साथ iPhone में ढेरों सुधार किए गए हैं और कई मौजूदा ऐप्स को भी अपग्रेड्स मिले हैं। इसके अलावा कंपनी Apple इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की टेस्टिंग भी जल्द शुरू करने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि Apple का यह नया अपडेट किन-किन हैंडसेट में मिलेगा।

Advertisment
नए OS में मिलेंगे ये फीचर्स

iPhone में यह नया OS अपडेट (iOS 18 Update) कई तरह के इम्प्रूवमेंट लेकर आएगा, जिसमें कस्टमाइज होम स्क्रीन, अपडेट किया गया फोटो ऐप, Safari एन्हांसमेंट और बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी इसमें Apple इंटेलिजेंस लाएगी जो कि चुनिंदा डिवाइस के लिए AI- बेस्ड टूल ऑफर करेगा।

iOS 18 Update

इसके साथ ही नए अपडेट में ChatGPT- बेस्ड नई Siri, कंटेंट एडिटिंग कैपेबिलिटी और इमेज क्रिएशन जैसी बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगे। हालांकि, एप्पल अक्टूबर 2024 में iOS 18.1 के रिलीज के साथ ही Apple इंटेलिजेंस (AI) को और बेहतर करेगा।

इन iPhone's में मिलेगा नया अपडेट

बता दें कि, कंपनी ने iPhone 16 सीरीज iOS 18 (iOS 18 Update) के साथ 20 सितंबर से Apple स्टोर्स पर आसानी से खरीद सकते हैं। Apple कई पुराने iPhone मॉडल के लिए नया OS लाएगा, जिसमें करीब 25 से अधिक डिवाइस शामिल हैं।

Advertisment
  • iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max
  • iPhone SE (2nd GEN), iPhone SE (3rd GEN)

iOS 18 Update

हालांकि, इन सभी हैंडसेट में हर नए फीचर सपोर्ट नहीं करेंगे। खास बात यह है कि Apple इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ कुछ ही हैंडसेट को सपोर्ट करेगा, जिसमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज शामिल है। ग्राहक पुराने मॉडल्स में इस नए फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

iOS में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Apple नए iOS 18 में कई नए बेहतरीन फीचर को पेश करने जा रही है। इसमें OS में Personalization, कंट्रोल और एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि, नए अपडेट के बाद यूजर्स अपनी होम स्क्रीन पर कहीं भी ऐप आइकन और विजेट को एडजस्ट कर पाएंगे, जिससे एक Unique और customized लुक iPhone में आएगा।

Advertisment

iOS 18 Update

इसके अलावा, iOS 18 के बाद आपको आईफोन में नया कंट्रोल सेंटर भी देखने को मिलने वाला है। यूजर्स थर्ड-पार्टी App समेत कंट्रोल सेंटर में मौजूद आइकॉन का साइज अपनी पसंद से बदल सकेंगे और उन्हें लॉक स्क्रीन और एक्शन बटन के साथ कंट्रोल कर पाएंगे। वहीं, iOS 18 में फोटो ऐप को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है, जिसमें एक नया इंटरफेस होगा जो ईवेंट, ट्रिप और कलेक्शन के जरिए मेमोरी को काफी सिस्टेमेटिक ढंग से आपके सामने पेश करेगा।

ये भी पढ़ें- Realme के इस फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट: फीचर्स में बड़े-बड़े ब्रांड को देता है टक्कर, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- Edge 50 Neo: Motorola आज लॉन्च करेगा धांसू कैमरा वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, मिलेगी 68W की टर्बो चार्जिंग; इतनी रहेगी कीमत

Advertisment
apple intelligence iOS 18 features eligible iPhones ChatGPT-powered Siri iOS 18 rollout in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें