Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में 1 अगस्त के महिला मुक्केबाजी (Paris Olympics 2024) स्पर्धा का एक मुकाबला अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुकाबले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 66 किलग्राम वर्ग में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया के इमान खलीफ (Paris Olympics 2024) के मुकाबले के बारे में। ये मैच दुनियाभर में चर्चा में हैं। इस मुकाबले में इमान खलीफ ने सिर्फ 46 सेकेंट में जीत हासिल कर ली थी, क्योंकि इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी ने दो प्रहार के बाद ही रोते-रोते मैच को बीच में छोड़ने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें कि, इमान खलीफ एक बायोलॉजिकल महिला मुक्केबाज हैं, जिसके कारण यह मुकाबला सुर्खियों में बना हुआ है। ईमान के दो प्रहार से एंजेला कैरिनी की नाक पर भी गंभीर चोटें आई थीं। अब इसके बाद ये विवाद तुल पकड़ता जा रहा है, लेकिन पीबीयू और आईओसी का बयान सामने आया है।
IOC और PBU ने जारी किया बयान
इस मुकाबले के बाद पीबीयू और आईओसी ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी किया था। इस बयान में कहा गया कि हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाल के खेल के लिए अभ्यास करने का अधिकार है।
Joint Paris 2024 Boxing Unit/IOC Statementhttps://t.co/22yVzxFuLd pic.twitter.com/fZvgsW8OOi
— IOC MEDIA (@iocmedia) August 1, 2024
जो भी खिलाड़ी मुक्केबाजी इवेंट में भाग ले रहे हैं उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 बॉक्सिंग यूनिट द्वारा निर्धारित चिकित्सा नियमों का पालन कर रखा है। सभी खिलाड़ियों का लिंग और आयु उनके पासपोर्ट पर आधारित होती है।
PBU और IOC के बयान ने की पुष्टि
1 जुलाई गुरुवार को इमान खलीफ ने इटली की मुक्केबाज एंजेला को हराकर क्वार्टर फाइनल (Paris Olympics 2024) में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब ईमान की नजरें अपने पहले ओलंपिक गोल्ड पर रहने वाली हैं। बता दें कि इससे पहले इमान पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में योग्यता निर्धारित करने के लिए टेस्टोस्टेरोन टेस्ट में पास नहीं हो पाई थीं, जिसके कारण वह विश्व चैंपियनशिप में भी शामिल नहीं हो पाई थीं।
इसके बाद इमान खलीफ (Paris Olympics 2024) के फैंस के मन में यहीं सवाल उठ रहा था कि क्या पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी पसंदीदा मुक्केबाज इमान खलीफ आगे खेलती रहेगी या फिर उनपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। हालांकि, इमाम के पेरिस ओलंपिक 2024 में बने रहने की पुष्टि PBU और IOC के बयान ने कर दी है। वह आगे भी खेलती रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Zomato ला रहा नया App: Book My Show को देगा कड़ी टक्कर! शॉपिग और फिल्म टिकट के लिए नहीं होगी लाइन में लगने की जरूरत