Advertisment

Invisible Coat : चीन के इस कोट ने सब को किया हैरान ! इसे पहनकर हो जाओगे गायब, युद्ध में आएगा काम

Invisible Coat : चीन के इस कोट ने सब को किया हैरान ! इसे पहनकर हो जाओगे गायब, युद्ध में आएगा कामInvisible Coat: This coat of China surprised everyone! You will disappear wearing this, it will be useful in war sm

author-image
Bansal News
Invisible Coat : चीन के इस कोट ने सब को किया हैरान ! इसे पहनकर हो जाओगे गायब, युद्ध में आएगा काम

Invisible Coat :अगर हमसे कोई कहे की किसी कोट करे पहनकर हम गयाब हो सकते है तो ये हमें मजाक ही लगेगा। फिल्मों में तो अक्सर ऐसे अविष्कारों को हम देखते ही रहते है ,लेकिन रियाल लाइफ में अगर कोई ऐसा कहे तो शायद हम यकिन नहीं करेंगे। China ने ऐसी टेक्नोलॉजी तैयारी की है जिससे लोग गायब हो सकते हैं। हालाकिं ऐसा नहीं ये कि लोग हमें न देख पाए लेकिन सिक्योरिटी कैमरा इस कोट को पहनने के बाद इंसान को नहीं देख पाएगा। आइए जानते है इस कोटके बारें में -

Advertisment

इस कोट के बारें में जो जानकारी मिल रही है इनके अनुसार इस कोट को चीनी छात्रों ने तैयार किया है और इसका नाम उन्होंने InvisDefense रखा है। इस साधारण से दिखने वाले कोट की मदद से इंसान सिक्योरिटी कैमरे की नजर से गायब हो सकता है। इस कोट की खासियत है कि ह्यूमन बॉडी या इंसानी शरीर को सिक्योरिटी कैमरे की नजर में नहीं आने देता है। सभी सिक्योरिटी कैमरे से आप गायब नहीं हो सकते हैं। इसे पहनकर आप केवल AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉनिटर करने वाले सिक्योरिटी कैमरे से ही गायब हुआ जा सकता है।

पिछले साल हुआ था लॉन्च

अगर InvisDefense कोट की बात करें तो पिछले साल 27 नंबवर को हुए क्रिएटिव कंपीटिशन में पहला प्राइज भी ये जीत चूका है। इस प्रोग्राम को Huawei Technologies Co ने स्पांसर किया । इस कोट का आगे चलकर बहुत उपयोग किया जा सकता है।

China [a[i] Artificial Intelligence ai china surveillance china ai surveillance china facial recognition surveillance china internet surveillance china surveillance 2022 china surveillance cameras chinese invention chinese invisibility cloak chinese students invisdefense coat invisibility cloak Invisible Coat number of surveillance cameras in china recognition algorithm security cameras
Advertisment
चैनल से जुड़ें