CGPSC: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यर्थियों का कल यानी 15 अक्टूबर से होने वाले इंटरव्यू की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक CGPSC के नये कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के बाद यह फैसला लिया गया। बताया गया कि इंटरव्यू के लिए नए सिरे से बोर्ड का गठन किया जाएगा।
रायपुर: CGPSC भर्ती परीक्षा 2023, चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू स्थगित, कल से शुरू होने वाली थी इंटरव्यू की प्रक्रिया #raipurnews #ChhattisgarhBreakingNews #Interviews #CGPSC pic.twitter.com/6L1v84wnbS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 14, 2024
एक दिन पहले सीजीपीएससी इंटरव्यू स्थगित किए
बारह दिन पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के आधार पर चिन्हांकित 703 कैंडिडेट के इंटरव्यू की तिथि घोषित की थी। जिसमें राज्य शासन के 17 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों के लिए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पात्र पाया था। इन कैंडिडेट् स को इंटरव्यू के लिए 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक बुलाए जाने की सूचना दी दी गई थी, लेकिन अब अचानक एक दिन पहले आयोग ने सीजीपीएससी 2023 के इंटरव्यू स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए।
खबर अपडेट हो रही है…