Advertisment

Nuh Internet Service Closed: 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, जानिए क्या रहा हरियाणा सरकार का आदेश

हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया।

author-image
Bansal News
Haryana Nuh Violence Update: नूंह में लगाई गई धारा 144, मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में इंटरनेट पर भी लगा बैन

चंडीगढ़। Nuh Internet Service Closed हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवा को बंद करने का आदेश दिया जहां पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभा यात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सरकार ने सोमवार को आयोजित होने वाली यात्रा से पहले या इसके दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाए जाने की आशंका के चलते संबंधित आदेश जारी किया।

Advertisment

जानिए आदेश में मुख्य सचिव ने क्या कहा

आदेश शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी किया गया। हरियाणा सरकार ने पहले भी सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ‘बृज मंडल शोभा यात्रा’ यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

पत्र लिखकर शांति बनाए रखने की कही बात

प्रसाद की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘‘यह आदेश नूंह जिले के अधिकारक्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है जो कि 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट तक प्रभावी रहेगा।’’इससे पहले शुक्रवार को नूंह के उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर अवगत कराया था

Advertisment

कि जिले में 28 अगस्त को ‘बृज मंडल शोभा यात्रा’ के लिए ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ का आह्वान किया गया। उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की भी आशंका जताई थी।

डोंगल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद

उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध करते हुए लिखा, ‘‘किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए नूंह जिले में सभी मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस (एक साथ काफी मात्रा में संदेश भेजने) सेवा को बंद करना जरूरी है।’’

प्रसाद ने शनिवार को जारी अपने आदेश में कहा कि मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रीचार्ज को छोड़कर) को अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। इसके अलावा कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Madurai Train Accident: मदुरै ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, प्राइवेट कोच में फटा था सिलेंडर

UP BC Sakhi 2023 Last Day: बीसी सखी में अप्लाई करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें अप्लाई

Bholaa World TV Premiere: इस दिन टीवी पर दिखेगा एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, शुरू की नई पहल

Advertisment

Dev Kohli Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के बेहतरीन वेटरन लिरिसिस्ट देव कोहली, बाजीगर जैसी फिल्मों के लिखे गाने

MP News: राजधानी में मेट्रो मॉडल कोच का हुआ उद्घाटन, सीएम ने कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक ले जाएंगे

government Haryana NEWS Haryana Nuh violence Nuh Internet Cloesd
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें