Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार कर किया गया था। एडीजीपी ममता सिंह ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान को राज्य पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया। हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में आज सुबह 10 बजे से 16 सितंबर को रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
धारा 144 लागू
धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठे ना हो, इसलिए धारा 144 लगाई गई है । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से कोई भड़काऊ पोस्ट या गिरफ्तारी संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट ना करें इसके लिए 16 सितंबर तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि आज शुक्रवार का दिन है और जुम्मे की नमाज में काफी भीड़ होती है, इसलिए लोगों से अपील की गई है मस्जिदों में ज्यादा भीड़ न करें, लोग अपने घरों में ही या अपने गांव की मस्जिद में ही जुम्मे की नमाज अताकरें।
ये भी पढ़ें:
पानीपत पहुंचा शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर, पैतृक गांव बिंझौल में आज होगा अंतिम संस्कार
Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल समाप्त की, आज से काम होगा शुरू
रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश