
हाइलाइट्स
- गोरखपुर में सीएम तो लखनऊ में डिप्टी सीएम ने किया योग
- नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए
- योग हमें तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है- सीएम योगी
International Yoga Day: उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योगाभ्यास किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MI2JrQkg-ezgif.com-animated-gif-maker-11-300x169.gif)
सीएम योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, तभी व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा की शक्ति को बढ़ाने का माध्यम है। यह हमारे ऋषियों की परंपरा है, जिसे वेदों, पुराणों और शास्त्रों ने आज तक जीवित रखा है।
नगर विकास विभाग की पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप नगर विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए हैं। इन पार्कों में योग और संबंधित गतिविधियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
भाजपा का कार्यक्रम
गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yaga-thavasa_4486079e9f744382c4497fe05131e9e4.avif)
योग का महत्व
योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ताकि शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि योग हमें आत्म-शक्ति और आत्म-विश्वास प्रदान करता है, जिससे हम अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदेश भर में उत्साह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल रहा। राजनीतिक दलों के लोगों से लेकर आम आदमी तक ने इन कार्यक्रमों में शिरकत की। लोगों ने योग के महत्व को समझा और अपने जीवन में योग को शामिल करने का संकल्प लिया। योग के कई लाभ हैं, जिनमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार शामिल है। योग हमें तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है और हमें आत्म-शक्ति और आत्म-विश्वास प्रदान करता है।
UP Aaj Ka Mousam: यूपी में भारी बारिश से टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, 56 जिलों में झमाझम बारिश, प्रयागराज में डूब गई कोतवाली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-21T081956.728-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश में मानसून ने दो दिन के अंदर लखनऊ समेत 56 जिलों को कवर कर लिया है। सिर्फ 19 जिले ऐसे हैं, जहां मानसून का एक्टिव होना बाकी है। वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले 24 से 48 घंटे में बाकी जिलों को भी मानसून कवर कर लेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें