Advertisment

International Yoga Day : योग दिवस पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन

International Yoga Day : योग दिवस पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन international-yoga-day-cm-shivrajs-big-announcement-on-yoga-day-yoga-commission-will-be-formed-in-the-state-pds

author-image
Bansal News
International Yoga Day : योग दिवस पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन

भोपाल। प्रदेश के साथ ही पूरे देश International Yoga Day में आज यानि 21 जून को विश्व 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस cm house मनाया जा रहा है। इस अवसर सीएम शिवराज सिंह चौहान CM shiv raj singh ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश में योग आयोग के गठन करने का ऐलान किया है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान स्कूली छात्र—छात्राओं के साथ योग कर रहे हैं।

Advertisment

सीएम हाउस में कार्यक्रम —
आपको बता दें छात्रों के साथ सीएम शिवराज का योग चल रहा है। जिसमें करीब 300 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने बड़ा एलान करते हुए मध्यप्रदेश में योग आयोग के गठन की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में योग की शिक्षा दी जाएगी। जिसके बाद अब स्कूल में बच्चों को योग सिखाया जाएगा। सीएम ने कहा सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।

कार्यक्रम में शिवराज की मुख्य बातें —

  • आज योग आयोग का गठन कर दिया जाएगा। आयोग के गठन के बाद योग सिखाने स्कूल के टीचर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • ईशा फाउंडेशन,आर्ट ऑफ लिविंग,अंतरराष्ट्रीय योग संस्थान और सभी प्रमुख संस्थाओं से भी अपील है कि स्कूलों में बच्चों को योग सिखाने अपने प्रशिक्षक भेजें।
Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें