International Yoga Day MP: मध्यप्रदेश में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 का “राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम” शनिवार 21 जून को सुबह भोपाल के टीटी नगर स्थित अटल पथ पर आयोजित किया गया। इस बार की थीम “एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।
योग दिवस कार्यक्रम की तस्वीरें…
इंदौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम राजवाड़े पर हुआ। यहां केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्वालियर किले में योगाभ्यास किया गया। यहां मंत्री नारायण सिंह कुशवाह विशेष रूप से शामिल हुए।ग्वालियर में योग दिवस का आयोजन ऐतिहासिक किले में किया गया। यहां मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया।
जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रानीताल स्टेडियम के अंदर किया गया। यहां लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया। बारिश के कारण कार्यक्रम स्टेडियम में अंदर किया गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC Formant Change: अब इंटरव्यू में कैंडिडेट्स को नहीं बतानी होगी जाति, लोक सेवा आयोग ने फॉर्मेट से कम किए 4 पेज
MPPSC Formant Change: मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने इंटरव्यू के दौरान ली जाने वाली जानकारी का फॉर्मेंट सरल और छोटा कर दिया है। पहले 5 पन्नों का फॉर्मेंट था। जिसमें से 4 पेज कम कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक अब कैंडिडेट्स को इंटव्यू के लिए सिर्फ एक पेज का ही फॉर्मेट भरना होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…