Advertisment

International Yoga Day 2023: ‘MP के स्कूलों में अनिवार्य होगी योग की शिक्षा’, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

author-image
Bansal News
International Yoga Day 2023: ‘MP के स्कूलों में अनिवार्य होगी योग की शिक्षा’, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

जबलपुर। International Yoga Day 2023 दुनिया में योग दिवस का रंग सजा हुआ है यहां मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान योग किया। इस मौके पर योग दिवस पर सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, MP के स्कूलों में योग की शिक्षा’ अनिवार्य होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी शामिल हुए है।

Advertisment

सीएम शिवराज ने की घोषणा

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'निरोग रहने के लिए योग करें। यह योग केवल योग दिवस के दिन नहीं करना, बल्कि रोजाना करना है। स्वस्थ रहना भी देश की सबसे बड़ी सेवा है। अस्पतालों में भीड़ क्यों लगाएं। योग करें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें। योग जोड़ता है।' CM ने घोषणा करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश के विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।'

[embed]

क्या बोले उपराष्ट्रपति धनगढ़

यहां पर उपराष्ट्रपति ने कहा, 'हींग लगे, न फिटकरी और रंग चोखा आए, यही योग का मूलमंत्र है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इतने अधिक वोटों से और कम से कम समय में योग को अंतर्राष्ट्रीय रूप में स्वकृति देना भारतीय नेतृत्व की दूरदृष्टि की स्वीकृति है। योग जीरो बजट वाला हेल्थ अस्युरेंस (बीमा) है।' बता दें कि आज देश भर के 180 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में हैं। योग दिवस के कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन किया है।

madhya pradesh CM Shivraj Singh Chouhan bhopal International Yoga Day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें