Advertisment

International Yoga Day 2023: एमपी योग प्रतियोगिता में छाया आरती पटेल का अद्भुत योग, मिला ये विशेष सम्मान

एमपी योग प्रतियोगिता में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए आरती पटेल (Aarti Patel) को विशेष सम्मान मिला है।

author-image
Bansal News
International Yoga Day 2023: एमपी योग प्रतियोगिता में छाया आरती पटेल का अद्भुत योग, मिला ये विशेष सम्मान

International Yoga Day 2023: आज 21 जून को देश-दुनिया में योगा दिवस पर योगा का रंग चढ़ा हुआ है वहीं पर कई जगहों पर योग दिवस मनाया जा रहा है इस मौके पर आयोजित एमपी योग प्रतियोगिता में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए आरती पटेल (Aarti Patel) को विशेष सम्मान मिला है।

Advertisment

जानें कहां आयोजित हुई परीक्षा

आपको बताते चले कि, बीते दिन 19 जून 2033 को अहमदाबाद में खेल प्राधिकरण गुजरात और गुजरात राज्य योग बोर्ड की पहल पर जिला खेल विकास अधिकारी, अहमदाबाद के कार्यालय द्वारा अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा के माननीय सांसद श्री डॉ. किरीट सोलंकी, मणिनगर विधानसभा विधायक श्री अमूल भट्ट, गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शीशपालजी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में "संसद योग प्रतियोगिता" का आयोजन एरेना ट्रांसस्टेडिया, मणिनगर, अहमदाबाद में किया गया।

आयु वर्ग के 137 लोगों ने लिया हिस्सा

यह एम.पी. योग प्रतियोगिता कुल 04 आयु वर्ग में खेली गई तथा सभी आयु वर्ग में कुल 137 लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अहमदाबाद शहर में आरती योग स्टूडियो की आरती पटेल को उनके 20 से 35 आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया और प्रतियोगिता के विजेता के रूप में एक मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

पढ़ें ये खबर भी-

Vande Bharat Express: योगा दिवस पर चलती ट्रेन में हुआ योग मुद्राओं का अभ्यास, जानिए कौन है योग प्रशिक्षक

Advertisment
international yoga day 2023 Aarti patel MP Yoga Competition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें