Advertisment

International Yoga Day 2023: 3,000 दिव्यांग जनों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, स्वास्थ्य का दिया संदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 3,000 दिव्यांग जनों ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने की कोशिशों के तहत एक साथ योगाभ्यास किया।

author-image
Bansal News
International Yoga Day 2023: 3,000 दिव्यांग जनों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, स्वास्थ्य का दिया संदेश

हैदराबाद। International Yoga Day 2023  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 3,000 दिव्यांग जनों ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने की कोशिशों के तहत एक साथ योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भी हिस्सा लिया।

Advertisment

इन बीमारियों से पीड़ित है दिव्यांग

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, देशभर से आए दिव्यांग जनों ने कार्यक्रम में योगाभ्यास किया, जिनमें दृष्टिहीन, श्रवण बाधित, चलने-फिरने में असमर्थ, बौद्धिक एवं विकासात्मक अक्षमता, ‘ऑटिज्म’, ‘सेरेब्रल पाल्सी’ और ‘थैलेसीमिया’ से पीड़ित लोग शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का मूल्यांकन इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

हैदराबाद के कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

सूत्रों के अनुसार, योग दिवस पर हैदराबाद में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बंदी संजय कुमार ने यहां घटकेसर में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।

Telangana News international yoga day 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें