/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-08T114342.449.webp)
International Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जाएंगे। यहां पीएम मोदी वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी।
2300 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर
ऐसा देश में पहली बार हो रहा है, जब प्रधानमंत्री के लिए महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया जाएगा। इस सिक्योरिटी कवर में 2165 कॉन्स्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी शामिल होंगी। ये पीएम मोदी के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी संभालेंगी।
इन महिलाओं ने पीएम का एक्स अकाउंट किया संचालित
[caption id="attachment_772566" align="alignnone" width="1031"]
चेस प्लेयर वैशाली रमेशबाबू ने महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट को संचालित किया।[/caption]
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को एक दिन के लिए सौंप दिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेश बाबू, वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने शनिवार को पीएम मोदी का एक्स अकाउंट संचालित किया। वैशाली ने पीएम मोदी के 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस मौके से रोमांचित हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस करती हैं।
1 दिन के लिए सौंपा सोशल मीडिया अकाउंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए महिलाओं को सौंपने का वादा किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि महिला दिवस के मौके पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।
2020 में 7 महिला अचीवर्स ने संभाला था सोशल मीडिया अकाउंट
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को संचालित करने के लिए सौंपा गया है। इससे पहले 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिला अचीवर्स ने संभाला था।
पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को X पर पोस्ट किया- महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब महिला अचीवर्स पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी। 2020 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिला अचीवर्स ने संभाला था।
Women’s Day 2025: आज महिलाओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे 2500 रुपये
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/चतकिुपु-1-750x471.webp)
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: महिला दिवस के अवसर पर आज सरकार महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये आ सकते हैं। दिल्ली में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी है। चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें