Advertisment

International Labour Day 2023: क्यों मनाया गया मजदूर दिवस? जानें इतिहास और इस साल की थीम

International Labour Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। जिसे हम सभी लेबर डे, मई दिवस और श्रमिक दिवस...

author-image
Bansal news
International Labour Day 2023: क्यों मनाया गया मजदूर दिवस? जानें इतिहास और इस साल की थीम

International Labour Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। जिसे हम सभी लेबर डे, मई दिवस और श्रमिक दिवस नामों से भी जानतें है। किसी भी देश के विकास में वहां के मजदूर का सबसे बड़ा योगदान होता है। ऐसे में यह दिवस उनके हक की लड़ाई उनके प्रति सम्मान भाव और उनके अधिकारों के आवाज को बुलंद करने का प्रतीक है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ujjain News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल के किए दर्शन

आइए जानते हैं कैसे हुई थी मजदूर दिवस की शुरुआत क्या है इसका महत्व व इतिहास...

श्रम दिवस का महत्व

आठ घंटे के कार्य दिवस की जरुरत को बढ़ावा देने के अलावा मजदूरों और मालिकों के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता हैl पहले मजदूरों के काम करने की स्थिति बहुत असुरक्षित थीl उन्हें 10 से 16 घंटों तक काम करना पड़ता थाl मजदूरों और समाजवासियों के बहुत सारे प्रयासों के बाद, मजदूरों की अमेरिकन संघ के द्वारा 1884 में श़िकागो के राष्ट्रीय सम्मेलन में मजदूरों के लिये काम के लिए वैधानिक समय के रूप में आठ घंटे निर्धारित किया गयाl एक मजदूर ही एक सशक्त समाज की नींव रखता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Resign from BJP: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका!, इस नेता के इस्तीफें की चर्चा

मजूदरों के कारण ही किसी देश, किसी कंपनी की तरक्की हो पाती है। मजदूर दिवस होने कारण मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो पाते हैं। इस दिवस के माध्यम से वो अपनी स्वंय की क्षमता को जान पाते हैं। यह दिवस मजदूरों को उनका सम्मान दिलाने का भी दिन है। कई कंपनियां भी अब मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित करती है। मजूदरों की महत्वता को प्रदर्शित करती हैं।

कैसे हुई मजदूर दिवस की शुरुआत?

भारत के चेन्नई में 1 मई 1923 में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत हुई। इस दौरान कई संगठनों और पार्टियों का समर्थन मिला। जिसका नेतृत्व वामपंथी कर रहे थे। आपको बता दें कि पहली बार इसी दौरान मजदूरों के लिए लाल रंग का झंडा अस्तित्व में आया था। जो मजदूरों पर हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का प्रतिक है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asli Nakli Paneer ki Pahchan: मिलावटी पनीर से हो सकता है लिवर खराब, ऐसे करें असली-नकली पनीर की पहचान

2023 थीम

इस साल मजदूर दिवस की थीम सकारात्मक सुरक्षा और हेल्थ कल्चर के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करना है।

ये भी पढ़ें:

Smartphone Charging Tips: फोन के लिए चार्जर खरीदतें समय यह 4 सावधानी जरूरी

Advertisment

IPL 2023: पार होगी मुंबई की नैया? स्टार तेज गेंदबाज हुआ टीम में शामिल

Operation Kaveri: सूडान से सुरक्षित निकाले व्यक्ति ने सुनाई आपबीती, जानिए क्या है हालात

International Labour Day International Labour Day 2023 Labour Day 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें