/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/906c23c3-99cb-4bc5-8ca5-6d06f1421679.jpg)
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा राजधानी में चल रही वेब सीरीज की शूटिंग का विरोध किया गया है। दरअसल इस विरोध की मुख्य वजह इस सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्री श्वेता तिवारी हैं। वे इस वेब सीरीज में काम कर रही है, और इसी ​वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता तिवारी ने काम कर रही है,और उसके द्वारा भगवान को लेकर अपत्ति जनक शब्दो का इस्तेमाल किया था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी थी की, वहीं परिषद के महासचिव राकेश प्रजापति ने कहा की अगर भोपाल मे इस तरह की बेब सीरीज की भविष्य मे शूटिंग की गई तो राष्ट्रीय बजरंग दल इसका विरोध करेगा।
भोपाल में प्रमोशन के दौरान हुआ विवाद
बता दें कि श्वेता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान भोपाल पहुंची थीं। उस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में भगवान को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है, जिस पर विवाद शुरू हो गया। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि श्वेता तिवारी पर 295 ए आईपीसी की धारा के तहत मुकदम दर्ज हुआ है। इसके बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us