Advertisment

International Friendship Day 2025:आज के जमाने में सच्चा दोस्त कौन? अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए दोस्तों का होना जरूरी क्यों?

International Friendship Day 2025: आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे है। आज हम आपको बताएंगे कि आपके जीवन में एक अच्छा दोस्त होना क्यों जरूर है और ये मेंटल हेल्थ में किस तरह मदद कर सकता है।

author-image
Vishalakshi Panthi
International Friendship Day 2025

International Friendship Day 2025: आज के दौर में जहां लोग सोशल मीडिया पर हज़ारों दोस्तों की लिस्ट में उलझे रहते हैं, वहीं हकीकत में सच्चे दोस्त ढूंढना मुश्किल हो गया है। हर कोई दोस्ती तो करता है, लेकिन वक़्त पड़ने पर कौन साथ खड़ा रहता है, वही सच्चा दोस्त कहलाता है।

Advertisment

सच्चा दोस्त कौन होता है?

Best Friend

सच्चा दोस्त वो होता है जो न सिर्फ अच्छे समय में साथ हो, बल्कि बुरे वक्त में भी आपको छोड़कर न जाए। जब आप उदास हों, परेशान हों या अकेला महसूस कर रहे हों, तब जो इंसान बिना किसी मतलब के आपके पास बैठ जाए, आपको सुने और संभाले, वही सच्चा दोस्त है। सच्चा दोस्त आपको जज नहीं करता, बल्कि आपकी गलतियों पर भी प्यार से टोकता है और सही रास्ता दिखाता है।

अच्छे दोस्त क्यों होते हैं ज़रूरी?

Friends

अच्छे दोस्त आपकी जिंदगी में खुशियों का रंग भरते हैं। वो आपके हंसने की वजह बनते हैं और मुश्किलों में हौसला भी देते हैं। जब मन भारी हो, बातें करने का मन हो या बस किसी का साथ चाहिए हो, तो एक अच्छा दोस्त सबसे बड़ा सहारा बनता है।

दोस्ती और मेंटल हेल्थ का गहरा रिश्ता

Best Friend

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मानसिक तनाव, डिप्रेशन और अकेलेपन से जूझ रहे हैं। ऐसे में अगर एक अच्छा दोस्त हो, जो सिर्फ सुने नहीं, बल्कि समझे भी, तो मेंटल हेल्थ बेहतर रहती है। रिसर्च भी यही कहती है कि जिन लोगों के पास मजबूत सोशल सपोर्ट होता है, वो मानसिक तौर पर ज्यादा खुश और संतुलित रहते हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया नहीं, दिल से जुड़ने वाले दोस्त बनाएं

Best Friend

आज लोग इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक पर हजारों दोस्तों से जुड़े होते हैं, लेकिन फिर भी अकेलापन महसूस करते हैं। असली दोस्ती स्क्रीन पर नहीं, दिल से जुड़ाव में होती है। इसलिए जरूरी है कि हम ऐसे दोस्तों को चुनें जो हमें समझें, और जिनसे हम बिना झिझक कुछ भी कह सकें।

International Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को दें ये बजट-फ्रेंडली तोहफे, बढ़ेगा प्यार और हमेशा रहेगा यादगार

Friendship Day Gift Ideas: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ प्यार, भरोसे और साथ पर टिका होता है। जिसे बड़ी ही इमानदारी के साथ निभाया जाता है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
mental health tips International Friendship Day 2025 Friend in need is a friend indeed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें