Advertisment

International Friendship Day 2024: जिंदगी में हर मोड़ पर साथ देते हैं ये पांच दोस्त, लाइफ में कभी नहीं देंगे धोखा

International Friendship Day 2024: जिंदगी में हर मोड़ पर साथ देते हैं ये पांच दोस्त, लाइफ में कभी नहीं देंगे धोखा

author-image
Preetam Manjhi
International Friendship Day 2024: जिंदगी में हर मोड़ पर साथ देते हैं ये पांच दोस्त, लाइफ में कभी नहीं देंगे धोखा

हाइलाइट्स

  • लाइफ में हर मोड़ पर साथ देते हैं ये दोस्त
  • किसी भी परिस्थिति में नहीं देते धोखा
  • लाइफ में दोस्त बनाएं, मगर चुनकर
Advertisment

International Friendship Day 2024: जिंदगी में दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है, जो आपको सबसे ज्यादा इमोशनल और मेंटल सपॉर्ट देता है। एक दोस्त ही होता है, जो हमें हर परिस्थिति में साथ देता है और हमारी भावनाओं को समझता है।

दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का मौका होता है फ्रेंडशिप डे, जिस पर लोग खास प्लान्स बनाते हैं और अपने दोस्तों को याद करते हैं। वैसे तो हर किसी का एक न एक खास दोस्त तो जरूर होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी दोस्त होना चाहिए जो हमारे लिए बेहद खास हों। चलिए आपको बता हैं कि लाइफ में किस तरह के दोस्त होना बहुत जरूरी है।

ईमानदार फ्रेंड

एक सच्ची दोस्ती में ईमानदारी सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपने दोस्त पर भरोसा करके सुख-दुख से जुड़ी कई बातें शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आपका दोस्त आपको धोखा दे दे, या फिर बातों को किसी और से कह दे तो इससे आपका नुकसान हो सकता है। ये आपके दिल को ठेस भी पहुंचा सकता है।

Advertisment

सच बताने वाला दोस्त

सच्चे दोस्त वे नहीं होते जो हमेशा आपकी हां में हां मिलाते रहते हैं। असली दोस्त तो वे होते हैं, जो बिना झिझक के आपको ये बता सकें कि आप कहां गलत हैं और आप में क्या कमी है। किस तरह से सुधार किया जाए। ये भी मायने रखता है। यकीन मानिए अगर ऐसा दोस्त आपकी जिंदगी में होगा तो आप ज्यादा सफल व्यक्ति बन सकेंगे।

पॉजिटिव दोस्त

हमेशा नकारात्मक सोचने वाला दोस्त नकारात्मक सुझाव देता रहे तो ये खतरे की घंटी है। ऐसा होने पर न सिर्फ आप नेगेटिव पर्सन बनेंगे, बल्कि ये आपकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में मुश्किलें खड़ी कर देगा। इससे बेहतर ये होगा कि ऐसे दोस्तों को पास में रखें जो आपको तब भी पॉजिटिव फील करवाएं जब आप नेगेटिव हों।

काम समझने वाला दोस्त

इंसान हमेशा परेशानियों से जूझता रहता है। इसके अलावा आए दिन कामों का अंबार लगा रहता है। कभी-कभी तो ऐसी अटकन आ जाती है कि हम मजबूर हो जाते हैं ऐसे में एक सच्चा दोस्त ही होता है, जो हमारे काम को समझे और हमारी भरपूर मदद करे।

Advertisment

केयर करने वाला दोस्त

यूं तो दोस्ती में एक-दूसरे का ख्याल रखा ही जाता है, लेकिन हर तरह की केयरिंग करने वाला दोस्त भी अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने रास्ते से भटक जाते हैं, उस समय हमें कुछ समझ नहीं आता है।

ऐसे में हमारा केयरिंग दोस्त ही होता है जो हमारी केयर करता है। चाहे आप इमोशनल ट्रॉमा से गुजर रहे हों या तबीयत खराब हो, दोस्त साथ में होगा तो ये सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: विजयवर्गीय का स्वागत पड़ा भारी: पार्टी ने लिया एक्शन, इंदौर कांग्रेस जिला और शहर अध्यक्ष को किया सस्पेंड

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें