International Dog Day 2023: आज दुनियाभर में जहां पर इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जा रहा है वहीं पर मौके को मनाने और अपने पेट्स को खुश खास देने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ प्लान करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने पेट्स को हमेशा हेल्दी और सही रखना चाहते है तो उनकी डाइट में गलती से भी इन चीजों को खाने के लिए ना दें। नहीं तो आपके प्यारे से डॉग की तबीयत बिगड़ जाएगी।
पेट्स अपनी तकलीफ बता नहीं पाते इसलिए हमें ही उनकी तकलीफों का ख्याल रखना जरूरी है, आइए जानते है पेट्स के लिए नुकसानदायक चीजों के बारे में
1-एवोकाडो (Avocado)
हमारी सेहत के लिए जहां पर एवोकाडो फायदेमंद माना जाता है तो वहीं पर डॉगी के इसे खाने से तबीयत बिगड़ सकती है उसे उल्टी या दस्त की शिकायत हो सकती है। इसका कारण पर्सिन नाम का फैटी एसिड है उसे परेशान करता है।
2-चॉकलेट (Chocolate)
जैसा कि, आपको अक्सर चॉकलेट खाना पसंद होता है लेकिन हो सकता है ये आपके पेट्स के लिए सही ना हो, इसके सेवन से उसे हृदय संबंधी समस्याएं, कंपकंपी यहां तक की उनकी जान भी जा सकती है। इसका कारण यह है कि, चॉकलेट में थियोब्रोमाइन पाया जाता है, जो कुत्तों के लिए नुकसानदायक होता है।
3-कच्चे अंडे (Raw Eggs)
अपने पेट्स की डाइट में आप कच्चे अंडों को भूलकर भी शामिल ना करें, इसमें मौजूद ई कोलाई बैक्टीरिया से उनकी सेहत को बिगाड़ सकता है इसमें आपके पेट्स को फूड पोइजनिंग हो सकती है।
4-कैंडी (Candy)
आपके डॉगी की सेहत के नजरिए से कैंडी खतरनाक होती है किसी भी प्रकार की कैंडी, गम या टूथपेस्ट जिसमें जाइलिटोल पाया जाता है, वो आपके डॉग के लिए खतरनाक होता है। इससे कुत्तों के ब्लड शुगर लेवल में गिरावट आती है, जिससे कुत्तों की किडनी खराब हो जाती है।
5-कैफीन (Caffeine)
जैसा कि, आपके लिए सुबह या कभी भी चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक ताजगी के लिए होता है लेकिन आपके पेट्स के लिए नहीं, इसमें कैफीन पाया जाता है, जो आपके कुत्ते की जान का दुश्मन है, अगर गलती से भी आपके कुत्ते ने इनका सेवन कर लिया है, तो तुरंत उसे वेटेनरी डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराएं।
6-प्याज (Onion)
आपकी सेहत के साथ-साथ ही डॉगी की सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता है इसमें प्याज या लहसुन की थोड़ी-सी मात्रा आपके कुत्ते के लिए हानिकारक हो सकती है।
यहां पर इसका सेवन करने से आपके डॉगी को एनीमिया की बीमारी होने की आशंका होती है।
ये भी पढ़ें
August Panchak 2023: 30 अगस्त को रक्षाबंधन से शुरू हो रहे हैं पंचक, सितंबर में इस दिन होंगे समाप्त
Bholaa World TV Premiere: इस दिन टीवी पर दिखेगा एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, शुरू की नई पहल
Dream Girl 2 Box Office Collection: पहले दिन पूजा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, OMG जितनी की कमाई
International Dog Day 2023, International Dog Day, international dog day quotes, worse foods for doig, healthy food for dog,