Advertisment

International Dog Day 2023: इंटरनेशनल डॉग डे आज, अपने पेट्स को ये चीजें खाने के लिए देने से बचें

अगर आप भी अपने पेट्स को हमेशा हेल्दी और सही रखना चाहते है तो उनकी डाइट में गलती से भी इन चीजों को खाने के लिए ना दें।

author-image
Bansal News
International Dog Day 2023: इंटरनेशनल डॉग डे आज, अपने पेट्स को ये चीजें खाने के लिए देने से बचें

International Dog Day 2023: आज दुनियाभर में जहां पर इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जा रहा है वहीं पर मौके को मनाने और अपने पेट्स को खुश खास देने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ प्लान करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने पेट्स को हमेशा हेल्दी और सही रखना चाहते है तो उनकी डाइट में गलती से भी इन चीजों को खाने के लिए ना दें। नहीं तो आपके प्यारे से डॉग की तबीयत बिगड़ जाएगी।

Advertisment

पेट्स अपनी तकलीफ बता नहीं पाते इसलिए हमें ही उनकी तकलीफों का ख्याल रखना जरूरी है, आइए जानते है पेट्स के लिए नुकसानदायक चीजों के बारे में

1-एवोकाडो (Avocado)

हमारी सेहत के लिए जहां पर एवोकाडो फायदेमंद माना जाता है तो वहीं पर डॉगी के इसे खाने से तबीयत बिगड़ सकती है उसे उल्टी या दस्त की शिकायत हो सकती है। इसका कारण पर्सिन नाम का फैटी एसिड है उसे परेशान करता है।

Free photo avocado products made from avocados  food nutrition concept.

2-चॉकलेट (Chocolate)

जैसा कि, आपको अक्सर चॉकलेट खाना पसंद होता है लेकिन हो सकता है ये आपके पेट्स के लिए सही ना हो, इसके सेवन से उसे  हृदय संबंधी समस्याएं, कंपकंपी यहां तक की उनकी जान भी जा सकती है। इसका कारण यह है कि, चॉकलेट में थियोब्रोमाइन पाया जाता है, जो कुत्तों के लिए नुकसानदायक होता है।

Advertisment

Photo closeup photo of chocolate donuts

3-कच्चे अंडे (Raw Eggs)

अपने पेट्स की डाइट में आप कच्चे अंडों को भूलकर भी शामिल ना करें, इसमें  मौजूद ई कोलाई बैक्टीरिया से उनकी सेहत को बिगाड़ सकता है इसमें आपके पेट्स को फूड पोइजनिंग हो सकती है।

Free photo clay bowl full of raw white eggs on stone table.

4-कैंडी (Candy)

आपके डॉगी की सेहत के नजरिए से कैंडी खतरनाक होती है किसी भी प्रकार की कैंडी, गम या टूथपेस्ट जिसमें जाइलिटोल पाया जाता है, वो आपके डॉग के लिए खतरनाक होता है। इससे कुत्तों के ब्लड शुगर लेवल में गिरावट आती है, जिससे कुत्तों की किडनी खराब हो जाती है।

Free photo colorful candies, jelly and marmalade, top view

5-कैफीन (Caffeine)

जैसा कि, आपके लिए सुबह या कभी भी चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक ताजगी के लिए होता है लेकिन आपके पेट्स के लिए नहीं, इसमें कैफीन पाया जाता है, जो आपके कुत्ते की जान का दुश्मन है, अगर गलती से भी आपके कुत्ते ने इनका सेवन कर लिया है, तो तुरंत उसे वेटेनरी डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराएं।

Advertisment

Free photo close up coffee cup on wooden table steam rising generative ai

6-प्याज (Onion)

आपकी सेहत के साथ-साथ ही डॉगी की सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता है इसमें प्याज या लहसुन की थोड़ी-सी मात्रा आपके कुत्ते के लिए हानिकारक हो सकती है।

यहां पर इसका सेवन करने से आपके डॉगी को एनीमिया की बीमारी होने की आशंका होती है।

Free photo side view of basket full of red onions on wooden background

ये भी पढ़ें

August Panchak 2023: 30 अगस्त को रक्षाबंधन से शुरू हो रहे हैं पंचक, सितंबर में इस दिन होंगे समाप्त

Advertisment

MP News: मप्र को खेल के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान, 176 करोड़ की लागत से बन रहा एथलेटिक और हॉकी स्टेडियम  

Raksha Bandhan 2023: राखी पर भद्रा का साया, लगेंगे पंचक, क्या पंचक में राखी बांधना चाहिए, क्या कहते हैं ज्योतिष

Bholaa World TV Premiere: इस दिन टीवी पर दिखेगा एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, शुरू की नई पहल

Dream Girl 2 Box Office Collection: पहले दिन पूजा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, OMG जितनी की कमाई

International Dog Day 2023, International Dog Day, international dog day quotes, worse foods for doig, healthy food for dog,

healthy food for dog International Dog Day International Dog Day 2023 international dog day quotes worse foods for doig
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें