Advertisment

International Dance Day: इंडियन डांस ने विदेशों में भी मचाई धूम, हर कोई थिरकने को मजबूर

पूरा विश्व ‘International Dance Day’ बना रहा हैं. अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आज ही के दिन इंटरनेशनल डांस डे क्यों मनाया जाता है.

author-image
Lokesh Rajput
International Dance Day: इंडियन डांस ने विदेशों में भी मचाई धूम, हर कोई थिरकने को मजबूर

International Dance Day: पूरी दुनिया में आज जिस इंडियन डांस की चर्चा काफी जोरों पर हैं, वह है फिल्म ‘RRR’ का सुपरहिट सॉन्ग “नाचो-नाचो” (Nacho Nacho Song). इस गाने को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 (Golden Globes Award) से नवाजा गया है. यहाँ तक कि इसे ऑस्कर अवॉर्ड के स्टेज पर भी परफॉर्म किया गया. जब वो लोग झूम उठे थे.

Advertisment

‘इंटरनेशनल डांस डे’ पर आज हम आपको उन इंडियन फ़ेमस डांस के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया भर में सुर्खियों में रहें हैं. तो आइये उन डांस के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

‘श्री वल्ली’ गाने पर जोरदार डांस

विदेशों में भी साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है. कई विदेशी लोग ‘श्री वल्ली’ गाने पर डांस करते हुए वीडियो बना रहे हैं. इस गाने पर कई लोगों ने डांस कर लाखों रील्स तक बना डाली. सोशल मीडिया पर भी ये डांस ख़ूब वायरल हुआ था.

Advertisment

‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर डांस

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक डांस लगातार वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो की चर्चा काफी ज़ोरों पर हैं. विदेशों में पार्टियों के दौरान ये गाना जरूर बजता है और लोग इस पर जमकर डांस भी करते हैं. भारत में भी लड़के इस गाने पर अजीबोग़रीब स्टेप्स में डांस करते हुए तो दिख ही जायेंगे.

'कजरा रे कजरा रे’ गाने पर डांस

साल 2005 में 'बंटी और बबली' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका 'कजरा रे कजरा रे' गाना आज भी सुपरहिट है. विदेशों में भी इस गाने की धुन पर लोग थिरकने लग जाते हैं. इस गाने पर डांस करते हुए लोगों ने कई मज़ेदार रील्स भी बनाई हैं. शादी और पार्टियों में भी लोग इस गाने पर डांस ज़रूर करते हैं.

‘काला चश्मा’ पर जबरदस्त डांस

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ के सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर लोग जबरदस्त तरीके से डांस करते है. अक्सर पार्टियों में ये सॉन्ग बजते ही सभी लोग डांस करने लग जाते हैं. इस गाने की खास बात यह है कि इसकी धुन पर ही लोग थिरकने लग जाते हैं.

Advertisment

क्यों मनाया जाता है International Dance Day?

वहीं, आज पूरा विश्व ‘अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस’ यानी ‘International Dance Day’ बना रहा हैं. अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आज (29 अप्रैल) ही के दिन इंटरनेशनल डांस डे क्यों मनाया जाता है?

तो आइये जानते हैं 29 अप्रैल के दिन ‘इंटरनेशनल डांस डे’ मनाने के पीछे का कारण क्या है? दरअसल, आज ही के दिन सन 1727 में एक फ्रांसीसी जीन जॉर्ज नोवरे का जन्म हुआ था. जो एक बैले मास्टर थे, उन्होंने ही बैले-डी एक्शन की खोज भी की थी.

उनके मरणोपरांत करीब साल 1982 में आईटीआई की नृत्य समिति ने जीन जॉर्जेस नोवरे के जन्मदिन पर यानी 29 अप्रैल के दिन अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. तभी से हर साल इस तारीख को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

Viral 2023: मासूम बच्चे की जिंदगी हवा में लटकी! जान जोखिम में डालकर शख्स ने बचाई जान, देखें वीडियो

dance Dance Video International Dance Day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें