Advertisment

Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है, इससे कैसे कम होता है वजन, जानें किन चीजों को डाइट में करें शामिल

Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग कुछ ही महीनों में वजन घटाने में मदद करती है। यह खानपान का एक तरीका है जो भोजन और उपवास में एक तय वक्त का अंतर रखता है।

author-image
Rahul Garhwal
Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है, इससे कैसे कम होता है वजन, जानें किन चीजों को डाइट में करें शामिल

Intermittent Fasting: अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डाइटिंग की जरूरत नहीं है। इंटरमिटेंट फास्टिंग से आप आसानी से वजन घटा सकते हैं। आपको भूखा भी नहीं रहना पड़ेगा और वजन भी कंट्रोल हो जाएगा।

Advertisment

क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग

इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) एक खानपान का तरीका है जिसमें हम खाने और उपवास (फास्ट) के बीच एक तय समय का अंतर रखते हैं। ये कोई डाइट प्लान नहीं, बल्कि खाने का पैटर्न है। इसमें कुछ घंटों तक खाना खाया जाता है और बाकी वक्त उपवास किया जाता है।

16 घंटे इंटरमिटेंट फास्टिंग

आमतौर पर लोग 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग और 8 घंटे खाने पर फोकस करते हैं। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है और बॉडी भी रिकवर होती है।

Intermittent Fasting hindi news

किस वक्त भोजन करना है और किस वक्त उपवास

इंटरमिटेंट फास्टिंग एक तरीके का डाइट और वेट लॉस प्लान है। इसमें 16 घंटे फास्टिंग और 8 घंटे खाना खाने का वक्त होता है। अगर आप रात का खाना 8 बजे खा रहे हैं तो अगले दिन दोपहर 12 बजे ही भोजन करना है। दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक भोजन का टाइम रहेगा। वहीं रात 8 बजे से दोपहर के 12 बजे तक आप उपवास करेंगे। अगर आप रात का खाना 9 बजे खाते हैं तो अगले दिन 1 बजे भोजन करेंगे। कुल मिलाकर खाने के बीच में 16 घंटे का अंतर होना चाहिए।

Advertisment

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान कैसी होनी चाहिए डाइट

Intermittent fasting benefits hindi news

सॉलिड फूड से शुरुआत

इंटरमिटेंट फास्टिंग के बाद जब आप पहला भोजन करें तो नाश्ते में दो आटे की ब्रेड, पनीर सैंडविच, टोफू सैंडविच या 2 अंडे का आमलेट खा सकते हैं। इसके अलावा आप 2-3 इडली, उत्तपम या फिर डोसा भी खा सकते हैं। ब्रेकफास्ट में सूजी का उपमा, ओट्स, पोहा, बेसन का चीला खाना भी फायदेमंद होता है।

लंच में क्या खाएं ?

sabji

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान दिन के खाने के लिए आप एक रोटी के साथ सब्जी, सलाद, दही जैसी चीजें खा सकते हैं। आप एक रोटी के साथ एक कटोरी पनीर या अंडे की भुर्जी और ग्रीन सलाद खाइए। अगर आप हल्का भोजन लेना चाहते हैं तो पनीर सलाद खा सकते हैं. आप चावल के साथ राजमा, छोले, मटर पनीर, दाल या सांभर जैसी चीजें भी लंच में शामिल कर सकते हैं।

स्नैक्स में क्या खाएं ?

स्नैक्स में आप मुट्ठीभर मखाना, मूंगफली, भुने हुए चने या एक कटोरी मुरमुरा खा सकते हैं। अगर आपको ज्यादा भूख लगती है तो 2-3 उबले अंडे का सफेद हिस्सा खा सकते हैं।

Advertisment

डिनर में ये अच्छे ऑप्शन

oats

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान डिनर में आप खिचड़ी, ओट्स, दलिया, एक कटोरी सूप, पनीर के साथ कुछ स्टर फ्राई सब्जी ले सकते हैं। अगर आपको नॉनवेज खाना पसंद है तो ग्रिल्ड चिकन या चिकन टिक्का सलाद भी अच्छा ऑप्शन है।

फास्टिंग के वक्त लें ज्यादा लिक्विड

coconut water benefits

16 घंटे की फास्टिंग के दौरान ऐसा जरूरी नहीं है कि आप पूरी तरह से भूख रहे। आप लिक्विड ले सकते हैं जैसे ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी, छाछ या नारियल पानी। ये आपके शरीर में ‌हाइड्रेशन लेवल को मेंटेन करेंगे और आपको एनर्जेटिक बनाए रखेंगे।

इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे

वजन घटाने में मददगार

इंटरमिटेंट फास्टिंग दौरान शरीर फैट स्टोर को एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता है, जिससे वजन तेजी से घटता है।

Advertisment

इंसुलिन लेवल में सुधार

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है।

मेटाबॉलिज्म बूस्ट

इंटरमिटेंट फास्टिंग से मेटाबॉलिज्म सुधरता है, जिससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती हैं।

डाइजेशन सिस्टम को आराम

लगातार खाना खाने से डाइजेशन सिस्टम थकता है, जबकि फास्टिंग से उसे रिकवरी का वक्त मिलता है।

फोकस बढ़ेगा

इंटरमिटेंट फास्टिंग से शरीर ज्यादा साफ और ऊर्जावान महसूस करता है, जिससे दिमाग का फोकस बढ़ता है।

कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल

कुछ स्टडीज में पाया गया है कि फास्टिंग से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है।

सेल्स रिपेयर और डिटॉक्स प्रोसेस तेज

इंटरमिटेंट फास्टिंग से शरीर ऑटोफैगी प्रोसेस शुरू करता है, जिससे डैमेज सेल्स रिपेयर होती हैं और शरीर साफ होता है।

FAQ

सवाल - इंटरमिटेंट फास्टिंग से कितने दिनों में वजन कम होगा ?

जवाब -यह आपके बॉडी वेट, फास्टिंग पैटर्न और खाने की क्वालिटी और कैलोरी पर निर्भर करता है। 1 महीने में 2 से 5 किलो तक वजन कम हो सकता है।

सवाल - क्या इंटरमिटेंट फास्टिंग से कमजोरी आती है ?

जवाब - इंटरमिटेंट फास्टिंग से शुरुआत में कुछ लोगों को कमजोरी महसूस हो सकती है, लेकिन यह स्थाई नहीं होती। यह मुख्य रूप से शरीर के खानपान के नए पैटर्न के साथ एडजस्ट होने की वजह से होता है। बाद में ये ठीक हो जाती है।

सवाल - इंटरमिटेंट फास्टिंग छोड़ने के बाद क्या वजन फिर बढ़ जाएगा ?

जवाब -अगर इंटरमिटेंट फास्टिंग छोड़ने के बाद खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वजन फिर से बढ़ सकता है

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
intermittent fasting Intermittent Fasting hindi news Intermittent fasting benefits What is intermittent fasting Intermittent fasting for weight loss 16/8 intermittent fasting Intermittent fasting meal plan How to start intermittent fasting Intermittent fasting results Intermittent fasting for beginners
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें