/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sweets-for-diwali.jpg)
Interesting Story of Sweets: दिवाली पे एक दूसरे को मिठाई देने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन मिठाइयों को देने के पीछे कोई खास वजह भी हो सकती है।
बात दें की दिवाली पर मिठाई बांटने के पीछे भी एक सोच होती थी क्योंकि हर मिठाई कुछ कहती है। आज की इस भागदौर भरी ज़िंदगी में जहां हम फंस चुके हैं वहीं हम इन मिठाइयों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
गौर कीजिए, मिठाइयों के कुछ ना कुछ संदेश को ।
रसगुल्ला
[caption id="" align="alignnone" width="573"] रसगुल्ला[/caption]
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,
अपना असली रूप सदा बनाये रखें।
बेसन के लड्डू
[caption id="" align="alignnone" width="596"]
बेसन के लड्डू[/caption]
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिर से बंध कर लड्डू हुआ जा सकता है।
परिवार में एकता बनाए रखें।
गुलाब जामुन
[caption id="" align="alignnone" width="487"]
गुलाब जामुन[/caption]
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
नम्रता एक विशेष गुण है।
जलेबी
[caption id="" align="alignnone" width="671"] जलेबी[/caption]
आकार मायने नहीं रखता,
स्वभाव मायने रखता है,
जीवन में उलझने कितनी भी हो, रसीले और सरल बने रहो।
बूंदी के लड्डू
[caption id="" align="alignnone" width="726"]
बूंदी के लड्डू[/caption]
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सब कुछ होता हैं।
सकारात्मक प्रयास करते रहे।
सोन पापड़ी
[caption id="" align="alignnone" width="638"]
सोन पापड़ी[/caption]
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
अपने लक्ष्य पर टिके रहो।
काजू कतली
[caption id="" align="alignnone" width="648"] काजू कतली[/caption]
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे, कि राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे।
आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है।
यह भी पढ़ें
Surya Gochar 2023: नवंबर में इस दिन बदलेगी सूर्य की चाल, ये राशियां होंगी मालामाल
MP Elections 2023 : ‘माफ करो महाराज’ से ‘साथ है शिवराज’ तक, ऐसे बदलती गई नारों की सियासी यात्रा
Aadhaar में दर्ज मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो ऐसे करें अपना नया फ़ोन नंबर अपडेट, जानिए तरीका
Group Discussion Tips: ग्रुप डिस्कशन के लिए 3 बातों का रखें विशेष ध्यान, करेगा हर कोई आपकी तारीफ
Interesting Story of Sweets, Sweets, रसगुल्ला, बेसन के लड्डू, गुलाब जामुन, जलेबी, बूंदी के लड्डू, सोन पपड़ी, काजू कतली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें