Interesting Facts: जानें कौन है दुनिया का सबसे उम्रदराज जानवर, सही उम्र जान रह जाएंगे हैरान

सेंट हेलेना द्वीप पर जोनाथन नाम के कछुए ने अपना 191 वां जन्मदिन मनाया. हालांकि जोनाथन (Jonathan) की वास्तविक उम्र स्पष्ट नहीं है,

Interesting Facts: जानें कौन है दुनिया का सबसे उम्रदराज जानवर, सही उम्र जान रह जाएंगे हैरान

Interesting Facts: सेंट हेलेना द्वीप पर जोनाथन नाम के कछुए ने अपना 191 वां जन्मदिन मनाया. हालांकि जोनाथन (Jonathan) की वास्तविक उम्र स्पष्ट नहीं है, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि जब उसे 1882 में सेशेल्स से द्वीप पर ले जाया गया था तब वह कम से कम 50 साल का था. जोनाथन अपनी प्रजाति की 150 साल की औसत जीवन प्रत्याशा को पार कर चुका है.

हर जाति को दिया है पछाड़

जोनाथन के डॉक्टर जो हॉलिन्स ने जीडब्ल्यूआर (GWR) को बताया कि वह धीमा होने का कोई संकेत नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि अपनी सूंघने की क्षमता खोने और मोतियाबिंद के कारण लगभग अंधे होने के बावजूद, उनकी भूख बहुत ज्यादा है. उसे अभी भी एक छोटी, समर्पित टीम द्वारा फलों और सब्जियों की पौष्टिक मदद के साथ सप्ताह में एक बार हाथ से खाना खिलाया जाता है. उसे कैलोरी, विटामिन और मिनरल्स दिए जाते हैं. यह सोचना असाधारण है कि इस सौम्य विशालकाय जीव ने धरती पर मौजूद हर दूसरे जीवित प्राणी, जिसमें निश्चित रूप से पूरी मानव जाति भी शामिल है, को पछाड़ दिया है.

इंस्टाग्राम पर भी है फेमस

जीडब्ल्यूआर ने जोनाथन के बारे में पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम का भी सहारा लिया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सबसे पुराना जीवित जमीनी जानवर, जोनाथन कछुआ 191 साल का है.

इंस्टाग्राम पर किया शेयर

[video width="1080" height="1920" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/Snapinsta.app_video_120835414_1500998350684310_4570243565707412333_n.mp4"][/video]

इस पोस्ट को कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर 25,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो जोनाथन. दूसरे ने लिखा, अगर पर्यावरण अभी भी वैसा ही रहा तो वह और अधिक सालों तक जीवित रह सकता है, यहां तक कि इससे भी अधिक समय तक. एक अन्य ने लिखा, वाह ये कमाल का है.

ये भी पढ़ें 

MP News: मध्यप्रदेश को 20 साल बाद मिल सकता है डिप्टी सीएम ? इन चेहरों पर हो रही है चर्चा

उत्तरकाशी सुरंग: ओडिशा, असम के 21 श्रमिक पहुंचे घर, सुनाई आपबीती

CM भूपेश ने की सट्टेबाजी एप पर बैन लगाने की मांग, PM को पत्र लिखकर कही ये बड़ी बात

CG News: नतीजों से पहले सियासी उठापटक तेज, विधायकों को यहां भेजने की तैयारी

Actor Ravi kishan: शूटिंग के दौरान एक्टर रवि किशन को आया गुस्सा, सेट छोड़कर चले गए

Search Terms: Interesting Facts, World's longest living animal, Tortoise, Jonathan, Instagram, Guiness World Record, Living Animal, Instagram reels,191st birthday

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article