Advertisment

Interesting ‍Fact : आखिर हम सोशल मीडिया पर हजार की जगह K लिखते हैं ? जानिए इसका क्या है कारण

author-image
Bansal News
Interesting ‍Fact : आखिर हम सोशल मीडिया पर हजार की जगह K लिखते हैं ? जानिए इसका क्या है कारण

Interesting Fact : वैसे तो दैनिक जीवन में कई सारे ऐसे फेक्ट होते है जिसकी हमे जानकारी नहीं होती है लेकिन जिन्हें लेकर हमेशा सोचते है । ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है आखिर K का प्रयोग सोशल मीडिया पर क्यों होता है और क्या इसे हजार, किलोग्राम क्या-क्या कहा जाता है।

Advertisment

जानिए कहां से आया K

आपको बताते चलें कि, यह एक तरीके से यह शब्द ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ से निकला है, जिसका मतलब हजार होता है. ऐसा माना जाता है कि K शब्द इसी शब्द से निकला है. दरअसल, ग्रीक शब्द ‘Chilioi’ का इस्तेमाल जब फ्रेंच भाषा में किया जाने लगा तो इसका मतलब हजार से बदलकर किलोग्राम हो गया था।

सोशल मीडिया पर होता है जमकर प्रयोग

आपको बताते चलें कि, आपने देख होगा कि सोशल मीडिया पर लोग अक्सर हजार की जगह 'K' का इस्तेमाल करते हैं।  आइए जानते है कहां -कहां प्रयोग होता है K

सोशल मीडिया-

सोशल मीडिया पर यह भी देखा होगा कि हजारों लाइक्स या सब्सक्राइबर के आगे K लिखा होता है, लेकिन क्या आपको इस K का मतलब पता है?

Advertisment

गणित में क्यों-

गणित में K  का प्रयोग आखिर बात करे तो गणित की अच्छी समझ रखते हैं तो आपको पता होगा कि जब हम किसी चीज की हजार से गुणा करते हैं तो उसे किलो कहते हैं. जैसे 1000g को 1 किलोग्राम और 1000 मीटर एक किलोमीटर कहते हैं. इसके बाद से दुनिया में कई जगह हजार की जगह K का इस्तेमाल किया जाने लगा।

किलोग्राम होता है K

आपको बताते चलें कि, हम किलो को अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं तो इसकी स्पेलिंग की शुरुआत K (Kilogram) से होती है. अब इसे हजार का प्रतीक माना जाता है तो ऐसे में, हम हजार की जगह K भी लिख देते हैं. जैसे - 25 हजार को 25K लिखा जा सकता हैं।

social media सोशल मीडिया general knowledge सामान्य ज्ञान K Full Form K Meaning K Meaning in Thousand What is K in Thousand के फुल फॉर्म" के मीनिंग के मीनिंग इन थाउजेंड व्हाट इज के इन थाउजेंड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें