/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-95.jpg)
Hair On Palm And Sole: अक्सर हम सोचते है कि, शरीर में कई बदलाव और बनावट होती है कभी आपने अपनी हथेली देखी है या सोचा है कि, आखिर हथेलियों पर बाल क्यों नहीं होते। ना ही छोटे -छोटे बालों के रोम भी नहीं आते। ऐसा क्यों होता है कि, हथेली और तलवों में बाल नहीं होते। इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण माना जाता है जो हम आपको इसमें बताते है-
क्यों नहीं उगते हथेली पर बाल
यहां पर वैज्ञानिक रिसर्च से खुलासा हुआ है कि, शरीर में Wnt नाम का एक खास प्रोटीन पाया जाता है जो यह शरीर में बाल उगाने के लिए जिम्मेदार होता है। लेकिन एक अन्य प्रोटीन इस प्रोटीन को शरीर के कई हिस्सों में जाने से रोकता है, उस अवरोधक प्रोटीन का नाम Dickkopf 2 (DKK2) कहते हैं। यही अवरोधक प्रोटीन Wnt को तलवे और हथेली में जाने से रोकता है जिससे वहां बिल्कुल भी बाल नहीं उगते हैं। यह बदलाव इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी दिखाई देता है जहां पर इसी प्रोटीन की वजह से न सिर्फ इंसानों बल्कि अन्य जानवरों में भी बाल उगते हैं, जहां पर ह जानवर के विशेष रहन-सहन,वातावरण और क्रियाकलापों पर निर्भर करता है कि उसके शरीर पर कितने बाल होंगे।
बालों का होना कितना है जरूरी
आपको बताते चलें कि, बाल न सिर्फ शरीर को धूप और सर्दी से रक्षा करते हैं बल्कि ये सुंदर भी बनाते हैं। लेकिन समस्याएं होने पर बालों के झड़ने का कारण भी सामने आता हैष हालांकि कई ऐसी इसके लिए यह जरूरी है कि बालों का ध्यान रखा जाए. इंसानों के साथ ही जानवरों में भी बालों संबंधी समस्याएं दिखाई देती हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें