इंदौर। जिले के तेजाजी नगर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, आज पुलिस ने अंतर्राराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह डकैती की योजना बना रहा था।
इन जगहों पर कर चुके हैं लूट
पता चला है कि ये वही गिरोह है जो अलग-अलग राज्यों में एटीएम लूट और पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाता था।
इन आरोपियों ने गुड़गांव, जयपुर, भीलवाड़ा, नागपुर, हैदराबाद और अलवर जैसे विभिन्न स्थानों पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है।
आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए किए जब्त
इस मामले में पकड़े गए गिरोह के एक आरोपी जिसका नाम सद्दाम पर 22 आपराधिक मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज है।
वहीं आरोपी सद्दाम फारूक खान और रोबिन खान से पुलिस ने 11 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इंदौर में पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे थे।
आरोपी खास तौर पर एटीएम मशीन को ही निशाना बनाते हैं, पकड़े गए आरोपियों का अन्य राज्यों में भी पुलिस हुई घटनाओं को लेकर जानकारी जुटा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास धारदार हथियार और गैस कटर और फर्जी नंबर प्लेट और एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है l
फर्जी आधार कार्ड मामले में कार्रवाई
इंदौर। जिले में फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी इरफान और रहमान खान ने फर्जी आधार कार्ड देकर।युवतियों के साथ होटल में कमरा बुक करवाया था।
दो आरोपी गिरफ्तार
साथ ही होटल में अपना हिूंद नाम बताकर ठहरे थे। वहीं होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले में लव-जिहाद एंगल के तहत भी जांच कर रही है।
बस ने कार को मारी टक्कर
इंदौर। आज जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना सामने आई है। जिसमें एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बस में भी 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बताया गया है कि बस इंदौर से भीकनगांव जा रही थी।
ये भी पढे़ें :
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, अंतरराज्यीय गिरोह इंदौर, इंदौर लूट गिरोह, सद्दाम फारूक खान, फर्जी आधार कार्ड , Indore News, MP News, Interstate Gang Indore, Indore Loot Gang, Saddam Farooq Khan, Fake Aadhaar Card