Advertisment

MP News: डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन आपोरियों के पास से 11 लाख रुपए जब्त

इंदौर। जिले के तेजाजी नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, आज पुलिस ने अंतर्राराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन आपोरियों के पास से 11 लाख रुपए जब्त

इंदौर। जिले के तेजाजी नगर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, आज पुलिस ने अंतर्राराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह डकैती की योजना बना रहा था।

Advertisment

इन जगहों पर कर चुके हैं लूट

पता चला है कि ये वही गिरोह है जो अलग-अलग राज्यों में एटीएम लूट और पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाता था।

इन आरोपियों ने गुड़गांव, जयपुर, भीलवाड़ा, नागपुर, हैदराबाद और अलवर जैसे विभिन्न स्थानों पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया है।

आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए किए जब्त

इस मामले में पकड़े गए गिरोह के एक आरोपी जिसका नाम सद्दाम पर 22 आपराधिक मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज है।

Advertisment

वहीं आरोपी सद्दाम फारूक खान और रोबिन खान से पुलिस ने 11 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इंदौर में पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे थे।

आरोपी खास तौर पर एटीएम मशीन को ही निशाना बनाते हैं, पकड़े गए आरोपियों का अन्य राज्यों में भी पुलिस हुई घटनाओं को लेकर जानकारी जुटा रही है।

Advertisment

इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास धारदार हथियार और गैस कटर और फर्जी नंबर प्लेट और एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है l

फर्जी आधार कार्ड मामले में कार्रवाई

इंदौर। जिले में फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी इरफान और रहमान खान ने फर्जी आधार कार्ड देकर।युवतियों के साथ होटल में कमरा बुक करवाया था।

Advertisment

दो आरोपी गिरफ्तार

साथ ही होटल में अपना हिूंद नाम बताकर ठहरे थे। वहीं होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल पुलिस मामले में लव-जिहाद एंगल के तहत भी जांच कर रही है।

बस ने कार को मारी टक्कर

इंदौर। आज जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना सामने आई है। जिसमें एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं बस में भी 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बताया गया है कि बस इंदौर से भीकनगांव जा रही थी।

ये भी पढे़ें :

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- ‘हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

इंदौर  न्यूज, मप्र न्यूज, अंतरराज्यीय गिरोह इंदौर, इंदौर लूट गिरोह, सद्दाम फारूक खान, फर्जी आधार कार्ड , Indore News, MP News, Interstate Gang Indore, Indore Loot Gang, Saddam Farooq Khan, Fake Aadhaar Card

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज fake Aadhaar card Indore Loot Gang Interstate Gang Indore Saddam Farooq Khan अंतरराज्यीय गिरोह इंदौर इंदौर लूट गिरोह फर्जी आधार कार्ड सद्दाम फारूक खान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें