BSEB 12th Exam 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज बुधवार 1 फरवरी से शुरू हो रही है। इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस बार कुल 13 लाख 18 हजार 227 अभयर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें 6,36,432 लड़कियां और 6,81,795 लड़के हैं।
बता दें कि परीक्षा राज्य के 1,464 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
बता दें कि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आसान पहचान के लिए प्रत्येक छात्र को एक विशिष्ट आईडी प्रदान की है। वहीं किसी भी समस्या के तुरंत समाधान के लिए सभी डीएम, एसपी और बीएसईबी अधिकारियों को जोड़ने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप “बीएसईबी परीक्षा 2023” बनाया गया है।
परीक्षा से पहले बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि डीएम, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारियों को पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट और पुलिस की ड्यूटी के साथ परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के आदेश लागू रहेंगे। परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी और प्रत्येक निरीक्षक पर 25 छात्रों की जिम्मेदारी होगी।