Advertisment

Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 600 से ज्यादा पद पर भर्ती निकली भर्ती, कल से कर सकते हैं आवेदन

author-image
Bansal news
Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 600 से ज्यादा पद पर भर्ती निकली भर्ती, कल से कर सकते हैं आवेदन

Intelligence Bureau Recruitment: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने बहुत से पद पर आवेदन माँगा है. ये विभाग मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर आता है और यहां 677 पद पर भर्ती निकली है.

Advertisment

ये पद सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), मोटर ट्रांसपोर्ट (Driver) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है. भर्ती विवरण इस प्रकार हैं-

शैक्षिणक योग्यता

सिक्योरिटी असिस्टें पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरुरी है. वहीं एमटीएस पद के लिए भी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन यही है.

आयु सीमा

सिक्योरिटी असिस्टें पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम से 27 वर्ष है. तो वहीं दूसरे पद के लिएआयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.

Advertisment

पद डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 677 पद भरे जाएंगे. इनमें से 362 पद सिक्योरिटी असिस्टेंट – मोटर ट्रांसपोर्ट के हैं. इसके अलावा 315 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के हैं.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 50 रुपये देने होंगे.

चयन प्रक्रिया

इन पद पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे पहले टियर वन एग्जाम यानी लिखित परीक्षा होगी जो ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इसे बाद टियर टू एग्जाम होगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा.

Advertisment

इसके बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट लिया जाएगा. ये केवल एसए पद के लिए है. इसके बाद इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा.

सैलरी

बता दें सेलेक्शन होने पर सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. एमटीएस पद की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है.

जरुरी तारीखें

आईबी के इन पद के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. एप्लीकेशन लिंक कल यानि 14 अक्टूबर 2023 के दिन से खुलेगा. और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 13 नवंबर 2023.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Akshay Kumar Son Aarav: पापा की फिल्म देखकर कैसा होता है बच्चों का रिएक्शन, अक्षय ने शेयर की ये बातें

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, जान लें कलश स्थापना के नियम, महत्व, दिशा, मुहूर्त

Delhi-Kamakhya North East Express: दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे छह डिब्बे, 4 लोगों की दुखद खबर

Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च

IND vs AFG: रो-हिट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत

Intelligence Bureau Recruitment 2023, Intelligence Bureau Recruitment, Intelligence Bureau, इंटेलीजेंस ब्यूरो, सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती, मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती, और मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती, SA Recruitment, Job News

Intelligence Bureau intelligence bureau recruitment Intelligence Bureau Recruitment 2023 इंटेलीजेंस ब्यूरो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें