Advertisment

Intel Crop Layoff: जल्द हजारों कर्मचारियों को नौकरी से लगेगा झटका ! दिग्गज कंपनी करने जा रही छंटनी

author-image
Bansal News
Intel Crop Layoff: जल्द हजारों कर्मचारियों को नौकरी से लगेगा झटका ! दिग्गज कंपनी करने जा रही छंटनी

Intel Crop Layoff: नौकरी कब रहे और कब हाथ धोना पड़ जाए इसका पता नहीं चलता है हाल ही में दुनिया की इस सेमीकंडक्टर कंपनी यानि कि, इंटेल कॉर्प अपने हजारो कर्मचारियों को नौकरी में झटका देने जा रही है जहां पर है खबर है कि, कंपनी छंटनी की घोषणा इस महीने की शुरुआत में कर सकती है।

Advertisment

जानें किन डिवीजन में करेगी छंटनी 

आपको बताते चलें कि, कंपनी द्वारा इस छंटनी में सेल्स और मार्केटिंग समेत अन्य डिवीजन से लगभग 20% कर्मचारियों की कटौती की जा सकती है। वहीं पर सामने आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट कहती है कि, जुलाई तक कंपनी में 113,700 कर्मचारी थे। इसी महीने कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुमान आने के बाद अपनी वार्षिक बिक्री और लाभ के पूर्वानुमान को घटा दिया था। कोरोना महामारी के दौरान कंपनी के सेल्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन अब ऊंची महंगाई दर के साथ-साथ ऑफिसों और स्कूलों के खुलने के कारण हाल ही में कम्प्यूटरों की बिक्री में काफी कमी आई है। इस वजह से कंपनी के सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है।

जानें कंपनी को क्या आ रही दिक्कत

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पैट गेलसिंगर ने बीते दिन पहले मंगलवार को कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें बाहरी ग्राहकों और कंपनी की उत्पाद लाइनों के लिए एक इंटरनल फाउंड्री मॉडल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई थी।

corona virus Intel semiconductor chipmaker intel 20% layoff intel chipmaker intel corp intel employee layoff intel employees intel lay off intel layoff intel layoff plan ITWorthWithCRED job cut lay off layoff layoffs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें