/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-46.webp)
हाइलाइट्स
- हापुड़ में बीमा ठगी का सबसे बड़ा खुलासा
- बेटे ने माता-पिता की हत्या कर 39 करोड़ का क्लेम किया
- मां और पिता की मौत को हादसा दिखाया
Hapur Insurance Fraud: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) से ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां विशाल सिंघल नाम के युवक ने लालच में आकर अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसने दोनों की मौत को सड़क हादसा बताकर बीमा कंपनियों से भारी-भरकम क्लेम (Claim) मांगा।
मां और पिता की मौत को हादसा दिखाया
साल 2017 में विशाल ने पहले अपनी मां की हत्या की और उनके नाम पर 22 लाख रुपए का बीमा क्लेम हासिल किया। इसके बाद साल 2024 में उसने पिता की हत्या कर 39 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम किया। एक कंपनी ने उसे डेढ़ करोड़ भी दे दिया, लेकिन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) ने जांच शुरू की और सच सामने आ गया।
पत्नी की मौत पर भी शक
जांच में सामने आया कि पिछले 8 साल में विशाल की पत्नी, मां और पिता की मौत अलग-अलग हादसों में दिखाई गई थी। पत्नी की मौत के बाद उसे 80 लाख रुपए का क्लेम मिला था। अब पुलिस उसकी पत्नी की मौत की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: UP में बड़ा फर्जीवाड़ा, 15345 दंपती गलत तरीके से ले रहे थे योजना का लाभ, नहीं मिलेगी अगली किस्त
50 से ज्यादा बीमा पॉलिसियां
बीमा कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल ने पिता के नाम पर 50 से ज्यादा बीमा पॉलिसियां ली थीं। उसकी सालाना आय महज 12 से 15 लाख रुपए थी, लेकिन बीमा क्लेम की राशि करीब 39 करोड़ तक पहुंच गई। यही वजह है कि कंपनियों को शक हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की चोटें मेल नहीं खा रहीं। यही नहीं, विशाल ने पुलिस और बीमा अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की और यहां तक कि रिश्वत देने का प्रयास भी किया।
पड़ोसियों का खुलासा
पड़ोसियों ने बताया कि पुलिस ने विशाल की फॉर्च्यूनर गाड़ी अपने कब्जे में ली। उन्होंने यह भी बताया कि पत्नी की मौत के बाद विशाल ने दो अन्य महिलाओं को घर लाने की कोशिश की, लेकिन दोनों उसे छोड़कर चली गईं। इसके अलावा विशाल ने ससुरालवालों की संपत्ति और स्कूल पर भी कब्जा करने का प्रयास किया था। हापुड़ पुलिस ने विशाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसकी पत्नी की मौत समेत बाकी मामलों की भी जांच कर रही है। इस सनसनीखेज केस ने बीमा कंपनियों और लोगों को चौका दिया है।
Amrit Bharat Express: बिहार में 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, जानें रूट और टिकट किराया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bihar-3-new-amrit-bharat-express-trains-september-29-hindi-news-zxc.webp)
Amrit Bharat Express: बिहार को 29 सितंबर को और मजबूत करने के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना को आपस में जोड़ेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें