Bhopal Avadhpuri News: भोपाल की अवधपुरी इलाके में एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव किराए के कमरे से बरामद किया गया, जहां वह अर्धनग्न अवस्था में पाई गई।
मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था और वह उल्टी पड़ी थी, हालांकि कमरे से न तो कोई जहर की शीशी मिली, न ही कोई रैपर, और न कोई सुसाइड नोट पाया गया है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस ने केस कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
बीमा कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत, अवधपुरी थाना के निर्मल पैलेस कॉलोनी की घटना#insurancecompany #suspicious #incident #bhopal #MPNews pic.twitter.com/w5SmsZh6SJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 24, 2024
टीआई ने दी जानकारी
टीआई रोशनलाल भारती के अनुसार, नेहा विजयवर्गीय (36) मूलतः राजगढ़ की निवासी थीं। वह भोपाल के अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस की दूसरी मंजिल पर किराए पर रह रही थीं और होशंगाबाद रोड पर एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं।
मंगलवार की रात उनकी आखिरी बार घर से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने (Insurance Company Woman Suspicious Death) घर पहुंचने की जानकारी दी थी। बुधवार को उनकी मां दिनभर नेहा को कॉल करती रहीं, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। उल्लेखनीय है कि मृतका के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका था।
मां ने दी मकान मालिक को जानकारी
मां ने नेहा के मामले की जानकारी मकान मालिक को दी। इसके बाद, शाम को मकान मालिक जब कमरे पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि दरवाजा भीतर से बंद है। कई प्रयासों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, जिससे चिंतित होकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की टीम ने बांस की मदद से दरवाजे की कुंडी खोली और जब अंदर गए, तो बेड के पास फर्श पर नेहा का शव पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना: पूछे जाएंगे 34 सवाल, आप हो जाएंगे हैरान, पूछेंगे- आप खाते हैं कौन सा अनाज
सुसाइड की है आशंका (Bhopal Avadhpuri News)
शुरुआती जांच में पुलिस ने नेहा की मौत के (Insurance Company Woman Suspicious Death) मामले में सुसाइड की आशंका जताई है। जब शव बरामद किया गया, तो मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे यह अंदेशा हुआ कि उसने शायद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो।
नेहा की दो बहनों की शादी हो चुकी है और उसकी मां अक्सर बेटियों के घर आती-जाती रहती थीं। हर दो महीने में 15 दिनों के लिए मां नेहा के साथ रहती थीं।
पुलिस कर रही जांच (Bhopal Avadhpuri News)
टीआई का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा (Insurance Company Woman Suspicious Death) जांच के बाद ही हो सकेगा। परिजनों ने नेहा के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है, उनका तर्क है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकतीं और संभवतः किसी ने उन्हें जहर देकर मारा होगा।
हालांकि, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण यह संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। परिजनों के विस्तृत बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है।
कांग्रेस नेता की भतीजी महिला अधिकारी
महिला अधिकारी राजगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय की भतीजी थी। महिला अधिकारी की चाची भी कांग्रेस नेता हैं।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मिली धमकी: इंदौर में डॉक्टर को पिस्टल का फोटो भेजकर बोला- फोन क्यों नही उठा रहा…