शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। मप्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थित सभा कक्ष में 10वी हाईस्कूल व 12वी हायरसकेण्ड्री की परीक्षा शासन मंशानुसार निर्विध्न समंपन्न हो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्षों की बैठक में कहा कि परीक्षा के दौरान बच्चों में तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए उन्होंने अभिभावकों के साथ समस्त शिक्षको को भी ऐसा वातावरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि बच्चे भयमुक्त होकर परीक्षा कक्ष में जा सके। दुबे ने कहा कि तनाव को कम करने की जवाबदारी माता-पिता, भाई-बहन के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी है। घर से लेकर परीक्षा हाल तक वातावरण ऐसा बनाना है कि परीक्षा का कोई भय न रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा के कुल 59 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड स्तर स्वाध्यायी छात्रों को सम्मिलित होने के कारण एक-एक संवेदनशील केन्द्र बनाया गया। जिले में एक भी परीक्षा केन्द्र अतिसवेदनशील केन्द्र की श्रेणी में नही है। उन्हौने बताया कि इस वर्ष की परीक्षा में हाईस्कूल 10वी में कुल छात्र 11884 नियमित 1094 स्वाध्यायी तथा हायर सेकेण्ड्री की कक्षा 12वी में कुल छात्र 10127 नियमिति 1522 स्वाध्यायी छात्र-छात्रा परीक्षा में सम्मिलित होगें। जिले के दो विकासखण्ड शुजालपुर एवं कालापीपल के कुल 33 परीक्षा केन्द्रो की सामग्री 24 फरवरी को व दो विकासखण्ड शाजापुर व मो.बडोदिया के कुल 26 परीक्षाकेन्द्रो की सामग्री 25 फरवरी को समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. शाजापुर से कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में वितरित की जावेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी दुबे ने बताया कि केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा कुल 59 परीक्षा केन्द्रो पर 27 फरवरी को प्रातः 11:00बजे पयावेक्षको को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए जावेगें। परीक्षा केन्द्रो के 100 मीटर के आस-पास कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगें। परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त स्वच्छ पानी, साफ-सफाई, फर्नीचर, विद्युत, आदि आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष द्वारा पुलिस थानो से कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र निकाले जावेगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी।
जिला परीक्षा प्रभारी प्रवीण मंडलोई ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रश्नपत्र चार सेट में रहेगें। बोर्ड के निर्देशानुसर जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम गठित किया गया। जिसमें कंट्रोल रूम प्रभारी अक्षय जोशी, एवं सहायक कंट्रोल रूम प्रभारी शलिनी श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।