Advertisment

Instagram अकाउंट किए जा रहे बंद! क्या आपके पास भी आया ये Alert

author-image
Bansal News
Instagram अकाउंट किए जा रहे बंद! क्या आपके पास भी आया ये Alert

Instagram Service Alert: सोशल मिडिया के इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार ही बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सालों में Instagram के यूजर्स की संख्या भी काफी बढ़ गई है। अब इन यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए Instagram यूज करने वाले कई यूजर्स के अकाउंट को सस्पेंड किया जा रहा है। कई यूजर्स को अलर्ट भी मिल रहा है जिसे वो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे है। जिस तरह की जानकारी निकल कर रही है उसके अनुसार 31 ऑक्टूबर दोपहर लगभग 1 बजे से कुछ यूजर्स को अलर्ट मिल रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे ऐप की तकनीकी खराबी मान रहे है तो कई इसे परेशान भी हो रहे है।

Advertisment

इतने दिन में सस्पेंड होगा अकाउंट

जिन भी यूजर्स को अलर्ट मिल रहा है। उसके अनुसार अलर्ट मिलने के 30 दिन बाद उनके अकाउंट को संस्पेंड कर दिया जाएगा। इंस्टाग्राम यूज करने वाले हज़ारों यूजर्स को इंस्टा ने अलर्ट भेजा है। अभी शुरुआती जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके अनुसार कहा जा सकता है कि सामुदायिक दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के कारण चीजें बंद की जा रही हैं।

यूजर्स भड़क रहे है

जिन यूजर्स को दिक्कत आ रही है वह इंस्टाग्राम से काफी नज़र आ रहे और अपने प्रतक्रिया ट्विटर पर दे रहे है। जिन यूजर्स को अलर्ट आया है वो काफी ज्यादा गुस्सा में नज़र आ रहे है और अपना गुस्सा ट्वीट करके व्याप्त कर रहे है। इससे कुछ दिन पहले व्हाट्सएप भी दो घंटो के लिए बंद हुआ था। तब भी यूजर्स ने अपना गुस्सा अपने ट्वीट के माध्यम से ही व्यक्त किया था। इंस्टाग्राम पर जो परेशानी आ रही है वह कई तरह के सवाल उठा रही है।

Instagram Instagram down instagram outage "Instagram Account Suspend Alert" "Instagram Account Suspend" "Instagram users account suspend" "Instagram users troubled "Instagram users" Instagram outage report Instagram service down Instagram service slow Instagram slow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें