Advertisment

Bageshwar Dham Instagram Page Suspend: बागेश्वर धाम सरकार का आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज सस्पेंड, कारण स्पष्ट नहींं

Bageshwar Dham Instagram Page Suspend: इंस्टाग्राम ने बागेश्वर धाम सरकार का आधिकारिक पेज सस्पेंड कर दिया है। इंस्टाग्राम ने कारण नहीं बताया है, माना जा रहा है कि यह किसी सामुदायिक दिशानिर्देश के उल्लंघन के कारण हो सकता है।

author-image
Vikram Jain
Bageshwar Dham Instagram Page Suspend: बागेश्वर धाम सरकार का आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज सस्पेंड, कारण स्पष्ट नहींं

हाइलाइट्स

  • बागेश्वर धाम सरकार का इंस्टाग्राम पेज सस्पेंड।
  • इंस्टाग्राम ने कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया।
  • पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नहीं आई प्रतिक्रिया।
Advertisment

Bageshwar Dham Sarkar Instagram page suspended: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार का आधिकारिक पेज अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इंस्टाग्राम (Instagram) की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान या कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।

सूत्रों का मानना है कि यह कार्रवाई सामुदायिक दिशानिर्देशों के संभावित उल्लंघन के चलते की गई हो सकती है। इस पूरे घटनाक्रम पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

सामुदायिक दिशा‑निर्देश उल्लंघन का शक

इंस्टाग्राम ने बागेश्वर धाम सरकार का आधिकारिक पेज क्यों सस्पेंड किया है फिलहाल इसका कारण नहीं सामने नहीं है, माना जा रहा है कि यह किसी सामुदायिक दिशानिर्देश के उल्लंघन के कारण हो सकता है। अब पेज के सस्पेंड होने से धाम के लाखों फॉलोअर्स और श्रद्धालु निराश हैं, क्योंकि यह पेज धार्मिक कार्यक्रमों, अपडेट और आयोजनों की जानकारी का प्रमुख स्रोत था।

Advertisment

हालांकि जानकारों की मानें तो यह स्थायी प्रतिबंध नहीं है। यदि बागेश्वर धाम प्रशासन इंस्टाग्राम के दिशा-निर्देशों का पालन करता है, तो संभव है कि पेज को जल्द ही पुनः सक्रिय (restore) कर दिया जाए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
social media MP news Instagram Bageshwar Dham Sarkar Pandit Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Instagram Bageshwar Dham Instagram page suspended Religious institution Instagram ban Instagram action Community guidelines violation Restore Instagram page MP temple social media issue Instagram policy enforcement Bageshwar Dham Official Instagram page banned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें