Instagram Subscriber Program : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर को यूजर सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजरों को एक तगड़ा झटका दिया है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम (instagram subscriber program) पेश किया है जिसके तहत अब यूजरों को चार्ज देना होगा। यूजरों को यह चार्ज एक्सक्लूसिब कंटेट को देखने के लिए पैसा देना होगा।
इंस्टाग्राम के नए सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम (instagram subscriber program) के तहत क्रिएटर्स के पास अपने फॉलोअर्स को उनके कंटेट, रील्स ओर अन्य पोस्टों के लिए भुगतान कने के लिए इंफ्लुएंस करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस बात की जानकारी मेटा ने अपने ब्लॉग में दी है। साथ ही इंस्टाग्राम के हैड एडम मोसेरी ने ट्विटर कर भी इसकी जानकारी दी है। हालांकि यूजर्स को कितना चॉर्ज देना होगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस नए सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम (instagram subscriber program) से इंस्टाग्राम चलाने वाले यूजर्स को बड़ा झटका है।
इनके देने होंगे पैसे
इस नए सब्सक्राइबर्स प्रोग्राम (instagram subscriber program) के तहत मंथली सब्सक्रिप्शन फॉलोवर्स को सीधे जुडने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स 30 से अधिक ग्रुप बना सकेंगे। क्रिएटर्स के पास प्लेटफॉर्म के लिए रील्स, पोस्ट समेत एक्सक्लूसिब कंटेट होगा। लेकिन यह कंटेट उन्हीं यूजर्स को दिखाई देगा जिनके पास सब्सक्रिप्शन (instagram subscriber program) होगा। इसके अलावा केवल वे ही इन पोस्ट पर कमेंट या लाइक कर पाएंगे। साथ ही क्रिएटर की प्रोफाइल पर सब्सक्रिप्शन (instagram subscriber program) का एक एक्सक्लूसिब टैब शो होगा जिसपर जाकर कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे।