Advertisment

Instagram Dislike Button: पोस्ट पसंद न आए तो कर सकते हैं Dislike, जल्द आने वाला है ये फीचर, जानिए क्या है खास

Instagram Dislike Button: इंस्टाग्राम में कभी कभी कुछ पोस्ट को देखकर आपको ये ख्याल तो जरूर आया होगा,कि काश Dislike का कोई ऑप्शन होता,लेकिन शायद आपकी बात सुन ली गई हैं। इंस्टग्राम जल्द ही अपने यूजर को ये ऑप्शन भी देनें वाला है।

author-image
Bansal news
Instagram Dislike Button: पोस्ट पसंद न आए तो कर सकते हैं Dislike, जल्द आने वाला है ये फीचर, जानिए क्या है खास

Instagram Dislike Button : इंस्टाग्राम में कभी कभी कुछ पोस्ट को देखकर आपको ये ख्याल तो जरूर आया होगा,कि काश Dislike का कोई ऑप्शन होता,लेकिन शायद आपकी बात सुन ली गई हैं। इंस्टग्राम जल्द ही अपने यूजर को ये ऑप्शन भी देनें वाला है। इसका मतलब है,कि अब आप पोस्ट को Like या Dislike कर पायेंगें जल्द ही इंस्टग्राम अपने यूजर को Dislike का ऑप्शन देनें वाला हैं Meta इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स किसी पोस्ट को नापसंद करने का विकल्प भी चुन सकेंगे।

Advertisment

कैसा होगा नया Dislike बटन?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बटन इंस्टाग्राम के हार्ट शेप वाले लाइक बटन के ठीक पास नजर आएगा और । यह फीचर न सिर्फ पोस्ट बल्कि रील्स पर भी काम करेगा।

कैसे मिलेगा यह फीचर?

फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Meta इसे टेस्ट कर रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह यूजर्स के लिए सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

publive-image

यूजर्स में Dislike का डर

इस फीचर से आप किसी भी पोस्ट को Dislike कर पायेंगें। ऐसे में ये कुछ क्रिएटर्स के लिए काफी मैन्टली ट्रामा वाली बात हो सकता हैं,क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट अपलोड करने से पहले 100 बार सोचेंगे और उनके अंदर यह डर पैदा हो सकता है कि कोई उसके पोस्ट को डिसलाइक न कर दे।
ये खबर भी पढ़ें..Telegram New Feature Update:वीडियो टाइमलिंक और AI स्टिकर सर्च से यूजर एक्सपीरियंस हुआ शानदार

Advertisment

फेसबुक पर भी आ सकता है  फीचर

Instagram के बाद इस फीचर को Meta अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook पर भी ला सकता है। अगर यह फीचर सफल होता है, तो फेसबुक यूजर्स को भी पोस्ट पर अपनी असहमति जताने का एक नया तरीका मिल सकता है।

AC Servicing Tips: भीषण गर्मी से पहले AC में जरूर करा लें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
AC Servicing Tips

जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आता है, एयर कंडीशनर (AC) हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी चलाने से पहले एक महत्वपूर्ण काम करना जरूरी है? पूरी खबर पढ़ें 

Advertisment
Instagram Dislike Button Meta New Feature Instagram Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें