Advertisment

Instagram में अब आ गया धमाकेदार फीचर: आराम से बना पाएंगे 3 मिनट की रील, एडिटिंग के साथ-साथ मिलेंगे कई नए ऑप्शन्स

Instagram New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने रील्स की सीमा को बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है, जो पहले 90 सेकेंड थी।

author-image
Shashank Kumar
Instagram New Feature

Instagram New Feature: सोशल मीडिया की दुनिया में इंस्टाग्राम ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं के लिए यह खुशखबरी है कि अब वे पहले से लंबी रील्स बना सकेंगे।

Advertisment

कंपनी ने रील्स की सीमा को बढ़ाकर 3 मिनट कर दिया है, जो पहले 90 सेकेंड थी। इसके अलावा, इंस्टाग्राम ने प्रोफाइल ग्रिड को रीडिजाइन करने और एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप 'Edits' लॉन्च करने की भी घोषणा की है।

Instagram Reels की लिमिट बढ़ी

इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि यूजर्स अब 3 मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 90 सेकेंड की सीमा यूजर्स के लिए कम साबित हो रही थी, जिसके चलते यह बदलाव किया गया है।

यह फीचर (Instagram New Feature) उन क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपनी क्रिएटिविटी को ज्यादा समय में बेहतर ढंग से पेश करना चाहते हैं। इससे पहले, लंबे वीडियो केवल पोस्ट के रूप में अपलोड किए जा सकते थे, जिन्हें रील्स में जगह नहीं दी जाती थी।

Advertisment

रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड का ऐलान

इंस्टाग्राम ने प्रोफाइल ग्रिड के डिज़ाइन (Redesigned Profile) में बदलाव की घोषणा की है। नया ग्रिड अब चौकोर के बजाय आयताकार फ्रेम में वीडियो और पोस्ट दिखाएगा। यह बदलाव खासतौर पर वीडियो के लिए किया गया है, ताकि वर्टिकल वीडियो क्रॉप न हों और उनकी विजुअल क्वालिटी खराब न हो। यह फीचर (Redesigned Profile) उपयोगकर्ताओं को उनके कंटेंट को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने में मदद करेगा।

रील टैब में नया सेक्शन

इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) ने रील टैब में एक नया सेक्शन जोड़ने की भी घोषणा की है। इस सेक्शन में यूजर्स अपने दोस्तों के लाइक किए गए वीडियो देख सकेंगे। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को उनके दोस्तों की पसंदीदा रील्स के साथ अधिक इंटरैक्ट करने का मौका देगा। इस फीचर को सबसे पहले चुनिंदा देशों में रोलआउट किया जाएगा और बाद में अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सूर्या की कप्तानी में पहली बार अंग्रेजों को टक्कर देगी टीम इंडिया: बुधवार को पहला मैच, जानें पिच रिपोर्ट व संभावित 11

Advertisment

नया वीडियो एडिटिंग ऐप 'Edits'

इंस्टाग्राम एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप 'Edits' भी लॉन्च कर रहा है। इस ऐप में एडवांस्ड एडिटिंग टूल्स और हाई-क्वालिटी वीडियो सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स अपने वीडियो को एडिट करने के साथ-साथ ड्राफ्ट भी कर सकेंगे।

हालांकि यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग के अनुसार, इसे 13 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इन नए फीचर्स के साथ, इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को और अधिक रचनात्मकता के साथ अपने कंटेंट को साझा करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: कौन-से फोन रखते हैं Elon Musk और Sundar Pichai जैसे CEO?

Instagram New Feature editing app Edits Instagram reel timing Redesigned Profile
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें