Advertisment

Instagram लाया नया फीचर: क्रिएटर्स की हुई मौज, अब एक साथ अपलोड कर सकेंगे इतने फोटो अपलोड, जानें डिटेल

Instagram Latest Feature: Instagram यूज करने वाले लोगों के लिए ऐप एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। इस नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और अपना

author-image
Aman jain
Instagram Latest Feature

Instagram Latest Feature

Instagram Latest Feature: Instagram यूज करने वाले लोगों के लिए ऐप एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। इस नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और अपना ज्‍यादा समय इस पर बिताने वाले लोगों के मजे होने वाले हैं।

Advertisment

इंस्टाग्राम ने इस शानदार नए फीचर को पेश किया है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के यूजर्स के कंपनी ने इसे रोलआउट (Meta Instagram Update) करना भी शुरू कर दिया है।

आइए हम आपको इस शानदार नए फीचर्स के बारें में जानकारी देते हैं।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नया फीचर रोलआउट करते हुए कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि, "अब आप एक फोटो पोस्ट में 20 तस्वीरें या वीडियो ऐड कर सकते हैं।

इसका मतलब है कि आपके पास अपनी मूमेंट शेयर करने के लिए ज्यादा चीजें होने वाली हैं।" इसके पहले आप एक पोस्‍ट में केवल 10 तस्‍वीरें या वीडियो ही ऐड कर सकते थे।

Advertisment

https://twitter.com/instagram/status/1821607239314239950

क्‍या है नया फीचर

इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि अब यूजर्स अपने अकाउंट पर एकल ग्रिड कैरोसेल पोस्ट में 20 वीडियो और फोटो तक अपलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने इस सीमा को 10 तस्वीरों या वीडियो से बढ़ाकर 20 कर दिया है। यह फीचर अब भारत सहित सभी यूजर्स के लिए दुनियाभर में रोल आउट किया जा रहा है।

कंपनी ने बताया, 'यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब लोग इंस्टाग्राम पर खुद को व्यक्त करने और अपने दोस्तों के साथ अधिक मज़ेदार सामग्री साझा करने के आसान तरीकों की तलाश कर रहे हैं।

Advertisment

बिल्कुल गर्मियों के अंत के ‘फोटो डंप्स’ के लिए सही समय पर।'

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822192023970910263

Carousel post फीचर हुआ था 2017 में लॉन्च

इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। इसमें यूजर्स के ग्रिड पोस्ट में संगीत जोड़ने वाला फीचर भी शामिल है।

वहीं अगर हम कैरोसेल पोस्ट फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसे पहली बार 2017 में इसे लॉन्‍च किया था।

इसके अलावा इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया है कि "ऐतिहासिक रूप से हमने रील्स और अन्य पोस्ट के लिए अलग-अलग मेट्रिक्स दिखाए हैं, लेकिन हम इसे विकसित करना चाहते हैं ताकि यह समझना आसान हो सके कि आपका कंटेंट कैसा प्रदर्शन कर रहा है, चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो।"

Advertisment

कंपनी पहले कर चुकी है ऐलान

आपको जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने कुछ समय पहले  घोषणा की है कि वह अपने परफॉर्मेंस मेट्रिक्स को सरल बनाएगा और Views को सभी कंटेंट फॉर्मेट्स जैसे Reels, Stories, फोटो आदि सभी के लिए प्राथमिक मापदंड बनाएगा। इससे यूजर्स को ये समझने में मदद मिलेगी की उसका कंटेंट इंस्टाग्राम पर कैसा प्रदर्शन कर रहा है।

यह भी पढ़ें- हो जाएं सावधान: WhatsApp पर आए इन नंबरों से कॉल तो कभी न करें रिसीव, हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्‍या है मामला

Meta Instagram इंस्टाग्राम मेटा Carousel post feature Instagram rollout new features Instagram latest features How new feature works What is Carousel post feature How Carousel post feature works Instagram upcoming features. एडम मोसेरी कैरोसेल पोस्ट फीचर इंस्टाग्राम रोलआउट नई सुविधाएं इंस्टाग्राम नवीनतम सुविधाएं नई सुविधा कैसे काम करती है कैरोसेल पोस्ट फीचर क्या है कैरोसेल पोस्ट फीचर कैसे काम करता है इंस्टाग्राम आगामी फीचर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें