Advertisment

Instagram New AI Feature: अब रील्स पर लगा सकेंगे लिरिक्स, साथ ही मिलेगा AI फीचर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रही है। इस फीचर में आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स में गाने लिरिक्स जोड़ सकेंगे।

author-image
Bansal news
Instagram New AI Feature: अब रील्स पर लगा सकेंगे लिरिक्स, साथ ही मिलेगा AI फीचर

Instagram New AI Feature: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रही है। इस फीचर में अब से आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स में गाने लिरिक्स के साथ अपलोड कर सकेंगे।

Advertisment

बता दें कंपनी द्वारा नए फीचर पर टेस्टिंग की शुरुआत पिछले हफ्ते की गई थी। जिसके बाद अब कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

इस फीचर के जरिए आप और भी अच्छी और अट्रैक्टिव रील्स बनाने में सक्षम होंगे।

साथ ही इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।

Advertisment

[caption id="attachment_272030" align="alignnone" width="889"]INSTAGRAM-REEL-FEATURES INSTAGRAM-REEL-FEATURES[/caption]

ऐसे ऑन करें नया फीचर

आपको इंस्टाग्राम पर जाना होग।
इसके बाद आप जिस भी वीडियो को अपलोड करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करें ।
इसके बाद अब स्क्रीन पर ऊपर की ओर दिख रहे म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करें।
जो भी गाना आप लगाना चाहतें हैं उसे सेलेक्ट करें।
गाना चुनने के बाद लिरिक्स ऑप्शन को चुन कर, लिरिक्स को एडजस्ट करें।
इसके बाद आपको अपनी रील पर लिरिक्स दिखने लगेंगे।

इंस्टाग्राम के हेड ने कही ये बात

इंस्टाग्राम की हेड एडम मोसेरी ने नए फीचर को लेकर कहा कि नया फीचर जल्द एंड्रॉयड और आईओएस पर यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Advertisment

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में कंपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए कुछ और नए फीचर और अपडेट्स भी लाने वाली है।

publive-image

इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा AI फ्रेंड

AI के ट्रेंड के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भी जल्द AI फ्रेंड मिल सकता है। बता दें इस लीक हुई जानकारी के अनुसार यह अपकमिंग फीचर स्नैपचैट की AI फ्रेंड की तरह काम करेगा।

आप इस AI फ्रेंड से आप कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं। इतना ही नहीं AI फ्रेंड को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकतें हैं। जैसे आप इसकी प्रोफाइल, नाम, जेंडर और इंटरेस्ट आदि को चुन सकतें हैं।

Advertisment

अगर आप महिला हैं तो आप AI फ्रेंड के लिए AI महिला के रूप में चुन सकती हैं और इससे सारे सवाल-जवाब पूछ सकती हैं

ये भी पढ़ें:

ED Raid In Chhattisgarh: ईडी ने एसयूवी से जब्त किए 3.12 करोड़ रुपये, दिल्ली की टीम ने कार चालक के यहां भी मारा छापा

World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

Kingdom Of The Planet Of The Aps: वानरों का साम्राज्य दिखाती एक्शन-एडवेंचर फिल्म, रिलीज हुआ टीजर

Cure For Dry Lips: अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, ऐसे मिलेगा फटे होठों से निजात

Kerla News: सरकार अंगदाताओं को सम्मानित करने की नीति पर कर रही विचार, पढ़े पूरी खबर

AI , NewFeature ,InstagramAI ,ReelsLyrics ,TechUpdate ,Innovation, CreativeTools , AIInnovation , InstagramUpdate , TechnologyNews, Instagram New AI Feature, INSTAGRAM-REEL-FEATURES

technologynews innovation [a[i] AIInnovation CreativeTools Instagram New AI Feature INSTAGRAM-REEL-FEATURES InstagramAI InstagramUpdate NewFeature ReelsLyrics TechUpdate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें