Instagram New AI Feature: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रही है। इस फीचर में अब से आप अपनी इंस्टाग्राम रील्स में गाने लिरिक्स के साथ अपलोड कर सकेंगे।
बता दें कंपनी द्वारा नए फीचर पर टेस्टिंग की शुरुआत पिछले हफ्ते की गई थी। जिसके बाद अब कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।
इस फीचर के जरिए आप और भी अच्छी और अट्रैक्टिव रील्स बनाने में सक्षम होंगे।
साथ ही इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है।
ऐसे ऑन करें नया फीचर
आपको इंस्टाग्राम पर जाना होग।
इसके बाद आप जिस भी वीडियो को अपलोड करना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करें ।
इसके बाद अब स्क्रीन पर ऊपर की ओर दिख रहे म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करें।
जो भी गाना आप लगाना चाहतें हैं उसे सेलेक्ट करें।
गाना चुनने के बाद लिरिक्स ऑप्शन को चुन कर, लिरिक्स को एडजस्ट करें।
इसके बाद आपको अपनी रील पर लिरिक्स दिखने लगेंगे।
इंस्टाग्राम के हेड ने कही ये बात
इंस्टाग्राम की हेड एडम मोसेरी ने नए फीचर को लेकर कहा कि नया फीचर जल्द एंड्रॉयड और आईओएस पर यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में कंपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए कुछ और नए फीचर और अपडेट्स भी लाने वाली है।
इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा AI फ्रेंड
AI के ट्रेंड के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भी जल्द AI फ्रेंड मिल सकता है। बता दें इस लीक हुई जानकारी के अनुसार यह अपकमिंग फीचर स्नैपचैट की AI फ्रेंड की तरह काम करेगा।
आप इस AI फ्रेंड से आप कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं। इतना ही नहीं AI फ्रेंड को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकतें हैं। जैसे आप इसकी प्रोफाइल, नाम, जेंडर और इंटरेस्ट आदि को चुन सकतें हैं।
अगर आप महिला हैं तो आप AI फ्रेंड के लिए AI महिला के रूप में चुन सकती हैं और इससे सारे सवाल-जवाब पूछ सकती हैं
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर
Kingdom Of The Planet Of The Aps: वानरों का साम्राज्य दिखाती एक्शन-एडवेंचर फिल्म, रिलीज हुआ टीजर
Cure For Dry Lips: अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, ऐसे मिलेगा फटे होठों से निजात
Kerla News: सरकार अंगदाताओं को सम्मानित करने की नीति पर कर रही विचार, पढ़े पूरी खबर
AI , NewFeature ,InstagramAI ,ReelsLyrics ,TechUpdate ,Innovation, CreativeTools , AIInnovation , InstagramUpdate , TechnologyNews, Instagram New AI Feature, INSTAGRAM-REEL-FEATURES