Advertisment

Instagram Down: इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, अकाउंट्स हो रहे सस्पेंड, जानें कंपनी ने क्या कहा

author-image
Bansal News
Instagram Down: इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, अकाउंट्स हो रहे सस्पेंड, जानें कंपनी ने क्या कहा

Instagram Down: जहां कुछ दिन पहले ही भारत में मैसेंजिंग सर्विस व्टासऐप का सर्वर 2 से ज्यादा घंटे तक डाउन हो गया था जिस वजह से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार 31 अक्टूबर का दिन इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नई मुसीबत लेकर आई। जानकारी के अनुसार, कई लोगों को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है तो वहीं कई यूजर्स को इंस्टाग्राम अकाउंट्स सस्पेंड होने की जानकारी मिल रही है।

Advertisment

बता दें कि जिन यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड किए किए उन्हें कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि, "हमने 31 अक्टूबर, 2022 को आपका खाता निलंबित कर दिया।" वहीं अब खुद कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए ट्विटर के जरिए समस्या के जल्द निपटारे की बात कही । कंपनी ने ट्विटर पर लिखा- हमें पता है कि आप में से कुछ लोगों को अपना Instagram अकाउंट एक्सेस करने में समस्या आ रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए खेद है।

https://twitter.com/InstagramComms/status/1587085563794018305?s=20&t=SWvKSNPr3Qvx8Nzm7BUi5g

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, लगभग 74 प्रतिशत यूजर्स ने लॉगिन से जुड़ी समास्याओं की सूचना दी, 16 प्रतिशत ने एप्लिकेशन एक्सेस मुद्दों की सूचना दी और 9 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन के मुद्दों की सूचना दी। डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वर डाउन की समस्या दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर और मुंबई को कही ज्यादा प्रभावित किया है।

Advertisment

बता दें कि समस्या की अधिकांश रिपोर्ट iPhone यूजर्स से आई है, कुछ का दावा है कि उनका ऐप हाल ही में क्रैश हो गया और आज सुबह से काम करना बंद कर दिया है। इसके साथ फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से कम हो रही है जबकि एंड्रॉयड यूजर्स को ज्यादा परेशानी नहीं हुई है।

Instagram down Whatsapp down insta account insta account down insta account suspend insta down insta server down instagram account suspended instagram followers count instagram not working instagram outage इंस्टाग्राम डाउन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें