Meta New feature: मेटा ने इंस्टग्राम में डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए नए फीचर अपडेट का ऐलान किया हैं,जिससे यूजर्स का चैटिंग अनुभव पहले से ज्यादा बेहतर और और आसान हो जाएगा। इस अपडेट में इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें इंस्टैंट मैसेज ट्रांसलेशन, म्यूजिक स्टीकर, शेड्यूल्ड मैसेज, पिन्ड कंटेंट और ग्रुप चैट क्यूआर कोड जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
ट्रांसलेशन फीचर
नए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर की मदद से अब यूजर्स 99 भाषाओं में आए मैसेज को अपनी लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकेंगे। इससे किसी भी देश के लोगों से बातचीत करना हो जायेगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए किसी भी विदेशी भाषा के मैसेज को होल्ड करना होगा और फिर ‘Translate’ ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद ट्रांसलेटेड टेक्स्ट ओरिजिनल मैसेज के नीचे दिखाई देगा। मेटा ने ट्रांसलेशन सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए डेटाको कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है।
बिना मैसेज किये शेयर कर पाएंगे म्यूजिक
नए अपडेट के तहत यूजर्स अब चैटिंग के दौरान ही गाने भी शेयर कर सकेंगे। इसके लिए स्टीकर ट्रे ओपन करना होगा और ‘Music’ ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर इंस्टाग्राम की ऑडियो लाइब्रेरी से पसंदीदा गाना सर्च करके शेयर किया जा सकेगा। शेयर किए गए गाने का 30 सेकंड का प्रीव्यू चैट में दिखाई देगा।
अब मैसेज भी होगा शेड्यूल
इस नए फीचर के जरिए अब यूजर्स किसी खास समय पर मैसेज भेजने के लिए उसे शेड्यूल कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज टाइप करने के बाद ‘Send’ बटन को होल्ड करना होगा। इसके बाद यूजर को डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा और फिर ‘Send’ पर टैप करने के बाद मैसेज शेड्यूल हो जाएगा। यह फीचर सिर्फ सेंडर के लिए विजिबल रहेगा।
पिन कर पायेंगें मैसेज
इंस्टाग्राम अब अपने यूजर्स को किसी खास मैसेज, इमेज, मीम या रील को पिन करने की सुविधा दे रहा है। यह फीचर पहले Threads ऐप पर उपलब्ध था और अब इसे इंस्टाग्राम पर भी जोड़ा गया है। पिन करने के लिए किसी मैसेज को होल्ड करके ‘Pin’ ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। यूजर्स एक साथ तीन मैसेज, मीम या फोटो को पिन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Samsung Galaxy A06 5G Features: Samsung ले आया सस्ता किफायती फोन, 10,499 रुपये मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
ग्रुप चैट के लिए क्यूआर कोड इनवाइट
इंस्टाग्राम ने ग्रुप चैट में नए मेंबर्स को इनवाइट करने के लिए क्यूआर कोड फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए अब ग्रुप जॉइन करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए ग्रुप चैट ओपन करके, ग्रुप नेम पर टैप करना होगा। इसके बाद ‘Invite Link’ सेलेक्ट करके ‘QR Code’ पर टैप करना होगा। इस कोड को डीएम, इन-पर्सन या सेव फॉर लेटर के जरिए शेयर किया जा सकता है।
Google Pay Feature Update: जल्द आने वाला है गूगल पे का वॉइस AI फीचर,अब बोलकर भी कर पाएंगे पेमेंट
गूगल पे जल्द ही एक नए ai वॉइस फीचर के साथ अपडेट होना वाला हैं, जिससे ऑनलाइन पेमेंट और भी आसान हो जायेगा ।अब यूजर बोलकर भी पेमेंट कर पायेंगें।पूरी खबर पढ़ें