Instagram Carousel Feature: सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए अपडेट और फीचर ला रही है।
अब कंपनी ने इंस्टाग्राम के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इंस्टाग्राम पर अब आप carousel पोस्ट कर पाएंगे।
बता दें इससे पहले इंस्टाग्राम पर नोट्स और बाद में नोट्स में गाने लगाने का फीचर लांच किया था।
क्या है Carousel पोस्ट फीचर?
इंस्टाग्राम कैरोसेल एक पोस्ट है जिसमें एक से अधिक फोटो या वीडियो होते हैं, जिसे यूजर्स फोन ऐप के माध्यम से पोस्ट को बाईं ओर स्वाइप करके देख सकते हैं।
आप इस फीचर के तहत किसी यूजर के फॉलोवर कैरोसेल में फोटो और वीडियो जोड़ सकेंगे।
बता दें इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट और थ्रेड्स के जरिए इस फीचर की जानकारी दी।
Carousel फीचर को कर सकतें हैं ऑन या ऑफ
इंस्टाग्राम की सेटिंग्स से आप स फीचर के को ऑन या ऑफ कर सकतें हैं।
साथ ही आप इस Carousel फीचर में कौन वीडियो ,फोटो जोड़ सकता है। इसके लिए आप फ़िल्टर भी लगा सकतें हैं।
आपके द्वारा चुने गए लोग ही इस Carousel में फोटो-वीडियो जोड़ पाएंगे।
ये भी पढ़े:
BHEL Recruitment 2023: MBA वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका,लाखों में होगी सैलरी
Asian Para Games: भारत ने रचा इतिहास, छुआ 100 मेडल का आंकड़ा, पीएम मोदी ने दी बधाई
Jio Smart Glass से अब 3D विडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगा और भी जानदार, जानें विशेषताएं
Goa News: जेल में कैदियों ने जलाया रावण का पुतला, वीडियो वायरल होने के बाद चार अधिकारी सस्पेंड
Carousel, Carousel फीचर, Instagram Carousel Feature, Carousel New Feature, Instagram Feature, Instagram New Feature, Social Media Platform, Social Media