Advertisment

Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े

गांधी उद्यान स्थित दर्जनों पेड़ों की कटाई गोल्ड पार्क निर्माण के लिए कर दी गई ।  काटे गए पेड़ों पर सैकड़ों पक्षियों के घोंसले बने हुए थे ।

author-image
Agnesh Parashar
Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े

रतलाम। जिले में  नगर निगम प्रशासन की संवेदनहीन हरकत सामने आई है। शहर के गांधी उद्यान स्थित दर्जनों पेड़ों की कटाई गोल्ड पार्क निर्माण के लिए कर दी गई ।  काटे गए पेड़ों पर सैकड़ों पक्षियों के घोंसले बने हुए थे ।

Advertisment

कई पक्षियों की हुई मौत

निर्माण कार्य में लगे वर्कर और निगम कर्मचारियों ने पेड़ों की कटाई के दौरान पक्षियों के घोंसले उजाड़ दिए । जिसमें कई पक्षियों की मौत हो गई। पक्षियों के घोंसले में मौजूद दर्जनों छोटे बच्चे नीचे गिर गए । गिरे हुए बगुले के बच्चे दम तोड़ते रहे लेकिन जमीन पर गिरे हुए पक्षियों को सुरक्षित स्थान पर रखने तक की जहमत भी किसी कर्मचारी ने नहीं की।

पक्षी प्रेमियों में आक्रोश

जिसके बाद इस घटना को लेकर पशु पक्षी प्रेमियों में आक्रोश है। क्रूरता करने वाले निगम अधिकारियों और निर्माण ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने की बात पशु पक्षी प्रेमियों ने कही है।

पेड़ों की हो रही कटाई

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कालिका माता मंदिर परिसर में भी पेड़ों की कटाई छटाई के नाम पर पार्षद पति राजेश माहेश्वरी ने निगम कर्मचारियों से पेड़ों की कटाई छटाई करवा दी थी जिसमें दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई थी।

Advertisment

जिसके बाद अब एक बार फिर नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान में पक्षियों के घोंसले उजाड़ कर नगर निगम प्रशासन ने मानवीय हरकत की है। इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों में गहरा आक्रोश है।

समाजसेवियों दर्ज कराया विरोध

पशु प्रेमियों और समाजसेवियों ने नगर निगम सभाकक्ष में पहुंचकर विरोध दर्ज करवाया है। वहीं, निगम प्रशासन और महापौर की सद्बुद्धि के लिए भजन भी किए हैं। पशु प्रेमी संस्थाएं और संगठन इस मामले में जिला प्रशासन से लेकर कोर्ट में भी मामला ले जाने की बात कह रहे हैं।

कालिका माता मंदिर परिसर का मामला

दरअसल आज सुबह कालिका माता मंदिर परिसर में दर्जनों पक्षी और उनके बच्चे मृत अवस्था में मिले। समाजसेवी अदिति दवेसर और कुछ अन्य पशु पक्षी प्रेमी भी मौके पर पहुंचे। जहां बड़ी मात्रा में बगुले के बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे।

Advertisment

जिसमें से अधिकांश ने दम भी तोड़ दिया था। बचे हुए पक्षियों को इन लोगों ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की।संबंधित कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि स्थानीय भाजपा पार्षद के पति राजेश माहेश्वरी ने उन्हें पेड़ों की शाखाएं काटने के निर्देश दिए थे। घटना से आहत और आक्रोशित पशु पक्षी प्रेमी संगठनों ने जिम्मेदार कर्मचारियों को पार्षद पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: 

Ayurvedic Herbs to Boost Immunity: मानसून में रहना चाहते है सेहतमंद, ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बढ़ाएगी आपकी इम्यूनिटी

Weather Update: दिल्ली में यमुना उच्चतम जलस्तर 207 के पार,जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा

Land Purchase Website: प्रॉपर्टी खरीदने में धोखाधड़ी से बचाएगी ये वेबसाइट, मिलेगी जमीन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

Madhya Pradesh News: CM शिवराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी ये बड़ी सौगात

ratlam news रतलाम न्यूज़ Dozens of birds nest destroyed Gold Park construction Municipal Corporation Ratlam नगर निगम रतलाम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें