Advertisment

पिज्‍जा में रेंगते हुए मिले कीड़े: देखकर हैरान हुआ शख्‍स, होटल वाले ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Insects In Pizza: मध्‍य प्रदेश के शहडोल में इतवारी मोहल्ले के निवासी रोहन बर्मन ने स्टेडियम रोड स्थित डी लाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा

author-image
Aman jain
Insects In Pizza

Insects In Pizza

Insects In Pizza: मध्‍य प्रदेश के शहडोल में इतवारी मोहल्ले के निवासी रोहन बर्मन ने स्टेडियम रोड स्थित डी लाइट कॉफी एंड रेस्टोरेंट से पिज्जा लिया। घर लौटकर जब उन्होंने पिज्जा का बॉक्‍स खोला, तो उसमें ज़िंदा कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए, जिसे देखकर वो चौंक गए।

Advertisment

आपको बता (Insects In Pizza) दें कि उन्होंने तुरंत रेस्टोरेंट में शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने ऐसा जवाब दिया जिसे सभी ने चौका दिया है। आइए हम आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853713185574158631

अधिकारियों ने नहीं लिया एक्‍शन

शहडोल में दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं होने से स्थानीय निवासी चिंतित हैं। उनका कहना है कि कई दुकानों पर नियमित निरीक्षण न होने के कारण लोगों को अस्वच्छ भोजन परोसा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों (D Light Coffee and Restaurant) ने इस मुद्दे की जानकारी खाद्य एवं औषधि निरीक्षक को भी दी, लेकिन संपर्क करने के बावजूद अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

Advertisment

publive-image

संचालक ने दिया ऐसा जवाब

जब पिज्‍जा लेने वाले सख्‍स ने दुकानदार को इस बात की जानकारी दी तो होटल संचालक ने जवाब दिया कि मौसम में बदलाव के कारण कीड़े अपने आप पिज्जा (Insects In Pizza) में आ गए होंगे।

संचालक से इस तरह का जवाब सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए। इस प्रकार ग्राहक की गंभीर शिकायत को हल्के में लेना खाद्य सुरक्षा मानकों की स्पष्ट अवहेलना है।

publive-image

यह भी पढ़ें- MP कैबिनेट के बड़े फैसले: सरकारी नौकरियों में महिलाओं का रिजर्वेशन बढ़ा, अब 33 की जगह मिलेगा 35% आरक्षण

Advertisment

स्‍थानीय लोगों ने दी जानकारी (Insects In Pizza)

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विभाग सिर्फ दिवाली जैसे त्योहारों पर ही सतर्कता दिखाता है और कुछ दुकानों पर कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी का दिखावा करता है, जबकि बाकी समय दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

साल के अधिकांश दिनों (D Light Coffee and Restaurant) में ऐसी लापरवाही के कारण आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अधिकारियों की इस अनदेखी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। नागरिकों की मांग है कि नियमित निरीक्षण हो और सभी दुकानों पर खाद्य सुरक्षा (Insects In Pizza) मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से भागा हत्या का आरोपी: SP ने लिया एक्‍शन, चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

madhya pradesh topnews MP MP news Shahdol news D Light Coffee and Restaurant Insects In Pizza
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें