/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Vande-Bharat.jpg)
Vande Bharat Express
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कीड़ा निकलने पर यात्री ने हंगामा कर दिया। यात्री का आरोप है कि उसे खाने का दूसरा पैकेट भी नहीं दिया गया। ट्रेन यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) के खाने में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। रेलवे को इसमें सावधानी बरतनी चाहिए।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825205402440806474
ब्रेकफास्ट में निकला कीड़ा, दूसरा फूट पैकेट भी नहीं दिया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/bhopal-bansal-News-300x250.webp)
वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। झांसी में सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को ब्रेकफास्ट सर्व किया गया। यात्री अभय सिंह सेंगर के फूड पैकेट में उपमा के ऊपर कीड़ा था। यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया, मैं वंदे भारत में ट्रैवल कर रहा था। कीड़ा निकलने पर स्टाफ को बताया, तो उन्होंने खाना वापस ले लिया। मैं 9:40 बजे ग्वालियर उतर गया, उन्होंने तब तक मुझे दूसरा फूड पैकेट प्रोवाइड नहीं कराया था।
आईआरसीटीसी ने क्या कहा?
वहीं, आईआरसीटीसी (IRCTC) के रीजनल मैनेजर आर भट्टाचार्य का कहना है कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना ( Vande Bharat Express ) हों।
वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में पहले भी निकल चुके हैं कीड़ें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/vande-bharat-1-300x226.png)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/vande-Bharat-2-300x256.png)
यात्री बोली- रेलवे का रवैया बहुत खराब
यात्री अभय सिंह ने कहा, रेलवे ( Vande Bharat Express ) का रवैया भी इस मामले में बहुत खराब था। अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत मुझसे नहीं ली। मैंने ही जोर देकर उनके शिकायत रजिस्टर में लिखा कि ऐसी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। खबरा खाना होने के बाद रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। अन्य यात्रियों ने टीटी से कहा कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें