Advertisment

वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा: यात्री ने कहा- शिकायत के बाद भी रेलवे ने नहीं दिया ध्यान, अफसर बोला- पैकेट बदलकर दिया

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा, यात्री ने कहा- शिकायत के बाद भी रेलवे ने नहीं दिया ध्यान

author-image
BP Shrivastava
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कीड़ा निकलने पर यात्री ने हंगामा कर दिया। यात्री का आरोप है कि उसे खाने का दूसरा पैकेट भी नहीं दिया गया। ट्रेन यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) के खाने में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। रेलवे को इसमें सावधानी बरतनी चाहिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825205402440806474

ब्रेकफास्ट में निकला कीड़ा, दूसरा फूट पैकेट भी नहीं दिया

publive-image

वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express ) भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। झांसी में सुबह करीब 8 बजे यात्रियों को ब्रेकफास्ट सर्व किया गया। यात्री अभय सिंह सेंगर के फूड पैकेट में उपमा के ऊपर कीड़ा था। यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया, मैं वंदे भारत में ट्रैवल कर रहा था। कीड़ा निकलने पर स्टाफ को बताया, तो उन्होंने खाना वापस ले लिया। मैं 9:40 बजे ग्वालियर उतर गया, उन्होंने तब तक मुझे दूसरा फूड पैकेट प्रोवाइड नहीं कराया था।

आईआरसीटीसी ने क्या कहा?

वहीं, आईआरसीटीसी (IRCTC) के रीजनल मैनेजर आर भट्‌टाचार्य का कहना है कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना ( Vande Bharat Express ) हों।

वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में पहले भी निकल चुके हैं कीड़ें

publive-image

publive-image

यात्री बोली- रेलवे का रवैया बहुत खराब

यात्री अभय सिंह ने कहा, रेलवे ( Vande Bharat Express ) का रवैया भी इस मामले में बहुत खराब था। अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत मुझसे नहीं ली। मैंने ही जोर देकर उनके शिकायत रजिस्टर में लिखा कि ऐसी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। खबरा खाना होने के बाद रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। अन्य यात्रियों ने टीटी से कहा कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisment

ये भी पढ़ेंइंदौर में अफसरों पर फायरिंग करने वाले का मकान ढहाया: तीन घंटे में 7 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीनों से दिया कार्रवाई को अंजाम

Indian Railways railway news भारतीय रेल रेलवे न्यूज Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस rail news worm found in train's food worm found in train passenger's food worm in Vande Bharat Express' food ट्रेन के खाने में कीड़ा निकला ट्रेन यात्री के खाने में कीड़ा निकला रेल समाचार वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में कीड़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें