INS Ajay Retired इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज यानि सोमवार भारतीय नौसेना के जहाज INS अजय आज अपनी 32 साल की नौसेना के बाद सेवानिवृत हो गया है। बताते चलें कि, इस भारतीय जहाज का योगदान नौसेना में उल्लेखनीय रहा है।
डिकमीशन सेरेमनी का आयोजन
आपको बताते चलें कि, डिकमीशन सेरेमनी का आयोजन मुबंई स्थित नेवल डॉकयार्ड में किया गया। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के 400 से अधिक कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
1990 में आया था कमीशन
आईएनएस अजय को 24 जनवरी, 1990 को तत्कालीन यूएसएसआर में पोटी, जॉर्जिया में कमीशन किया गया था. महाराष्ट्र नेवल एरिया के संचालन नियंत्रण के तहत 23 वें पेट्रोल वेसल स्क्वाड्रन का हिस्सा था. जहाज 32 से अधिक वर्षों से सक्रिय नौसैनिक सेवा में था और अपनी शानदार यात्रा के दौरान, उसने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन तलवार और 2001 में ऑपरेशन पराक्रम सहित कई नौसैनिक अभियानों में भाग लिया.