हाइलाइट्स
-
तीसरे माले के एक्सलेटर पर हाथ से फिसला बच्चा
-
पेरेंट्स झारखंड नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे थे
-
घटना का सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
रायपुर। सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक साल का मासूम बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जिसे आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall Accident) में मंगलवार की शाम तीसरी मंजिल से करीब एक साल का बच्चा शख्स के हाथ से छूट गया। इसका CCTV वीडियो सामने आया है।
वीडियो में बच्चा एक शख्स के हाथ से छूटता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसे हुआ हादसा
सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall Accident) में हुए हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो लोग मॉल में घूम रहे होते हैं, जिसमें से एक शख्स के पास गोद में बच्चा दिख रहा है।
दोनों शख्स पास-पास दिख रहे हैं। तभी एक शख्स ने बच्चे को ऐक्सलेटर में चढ़ाने के लिए एक हाथ बढ़ाया, तभी गोद से मासूम फिसल गया और तीसरे माले से नीचे जा गिरा, हादसे में उसकी मौत हो गई।
बच्चे ने तोड़ा दम
हादसे के बाद मासूम बच्चे को लेकर परिजन बेरंग बाजार स्थित बाल गोपाल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे (City Center Mall Accident) को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि पेरेंट्स झारखंड नंबर प्लेट की गाड़ी से मॉल में पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये सावधानी रखें पेरेंट्स
चाइल्ड केयर संस्थाओं की सलाह है कि जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो अपने बच्चों को लेकर सजग रहें। किसी मॉल (City Center Mall Accident) या फिर पहाड़ी वाले इलाकों में जाएं तो बच्चों को ले जाने से पहले उनको लेकर सावधानी जरूर बरतें।
उन्हें गोद में बैठाकर कभी भी पहाड़ी किनारे से झांके नहीं। मॉल में बच्चों को अकेला छोड़ने व मॉल के अंदर खेलने के लिए छोड़ते समय ये जरूर देखें कि उनकी सुरक्षा के लिए क्या सभी जरूरी इंतजाम हैं।
इसके बाद भी बच्चे पर निगरानी बनाए रखें। बच्चों को रिस्क वाली जगहों पर एक-दूसरे को पास न करें।