Advertisment

'Inkovac' Vaccine: 5 से 18 साल आयु समूह के लिए अध्ययन के लिए मांगी अनुमति, 6 सितंबर को मिली थी उपयोग की मंजूरी

हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने औषधि नियामक से पांच से 18 वर्ष के आयु समूह में नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके के तीसरे चरण का अध्ययन करने की अनुमति मांगी है।

author-image
Bansal News
'Inkovac' Vaccine:  5 से 18 साल आयु समूह के लिए अध्ययन के लिए मांगी अनुमति, 6 सितंबर को मिली थी उपयोग की मंजूरी

नई दिल्ली। 'Inkovac' Vaccine हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने औषधि नियामक से पांच से 18 वर्ष के आयु समूह में नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले कोविड-19 रोधी टीके के तीसरे चरण का अध्ययन करने की अनुमति मांगी है।इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने छह सितंबर को भारत बायोटेक को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर नाक के माध्यम से लगाए जाने वाले ‘इनकोवैक’ टीके के सीमित आपातकालीन उपयोग मंजूरी दी थी।

Advertisment

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हैदराबाद में स्थित कंपनी ने अब पांच से 18 वर्ष की आयु के लोगों पर ‘इनकोवैक’ (बीबीवी154) के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण के अध्ययन की अनुमति मांगी है।”भारत बायोटेक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीके का पहले, दूसरे और तीसरे चरण का नैदानिक ​​​​परीक्षण किया जा चुका है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बीबीवी154 टीके को नाक के माध्यम से लगाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

कंपनी ने कहा था, “नाक के माध्यम से लगाया जाने वाला यह टीका ऊपरी श्वसन नलिका में स्थानीय एंटीबॉडी उत्पन्न कर सकता है। यह संक्रमण और इसके प्रसार को कम करने की क्षमता प्रदान कर सकता है। इसके विस्तृत अध्ययन की योजना बनाई जा रही है।”

Kovid 19 Bharat Biotech DCGI Nasal Vaccine Emergency Clearance Inkovac Vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें