/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
लखनऊ, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कहा कि जमींदारी उन्मूलन कानून लागू करके कांग्रेस ने पिछड़ों को जमीन का अधिकार दिया लेकिन अब निजीकरण को बढ़ावा देकर पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है तथा संविधान को कुचला जा रहा है और दलितों व पिछड़ों पर अन्याय हो रहा है।''
अजय कुमार लल्लू कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा 19 अति पिछड़ी जातियों के हक, सम्मान और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी के लिए आयोजित अति पिछड़ा सम्मेलन (धीवर, कश्यप, मल्लाह, केवट, कहार, प्रजापति, बिन्द आदि) को संबोधित कर रहे थे। लल्लू ने कहा ''आज संविधान खतरे में है, आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। सबको एक साथ मिलकर कांग्रेस के साथ चलना होगा। देश, संविधान रहेगा तो आरक्षण और प्रतिनिधित्व भी रहेगा।''
कांग्रेस द्वारा जारी बयान के अनुसार लल्लू ने कहा कि ''कांग्रेस ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान देकर पिछड़ों को संसाधन में भागीदारी करने का मौका दिया। पिछड़े वर्ग के गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति देने की कार्य योजना बनाकर कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में भागीदारी दिलायी। ''
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि अतिपिछड़ों की सत्ता और संसाधन में भागीदारी चाहिए।
पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि अगर लोगा सपा, बसपा, भाजपा से ठगे गए हो तो उन्हें कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा।
पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान ने कहा कि अब अतिपिछड़ो को सभी को रेवड़ी बांटना बंद करना चाहिए।
भाषा आनन्द प्रशांत माधव
माधव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें