Advertisment

कुत्तों ने सांप का किया ये हाल: फिर डॉक्टरों ने दिखाया कमाल, एनेस्थीसिया देकर आधे घंटे चली सर्जरी, फिर जंगल में छोड़ा

Snake Operation Viral Video: नर्मदापुरम में घायल स्नेक को ऑपरेशन कर बचाया गया। आधे घंटे चली सर्जरी के बाद सांप को बचाया गया।

author-image
Rohit Sahu
कुत्तों ने सांप का किया ये हाल: फिर डॉक्टरों ने दिखाया कमाल, एनेस्थीसिया देकर आधे घंटे चली सर्जरी, फिर जंगल में छोड़ा

Snake Operation Viral Video: मध्य प्रदेश में सांप की सर्जरी का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां 7 फीट लंबे एक सांप को कुत्तों ने घायल कर दिया था। सांप खेत में घायल अवस्था में मिला था। इसके बाद उसे पशु चिकित्सालय (वेटनरी हॉस्पिटल ) में एनेस्थीसिया इंजेक्शन देकर डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। आधे घंटे चली इस सर्जरी में सांप की जान बचाकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856346315938246804

घोड़ा पछाड़ (RAT Snake) प्रजाती का है सांप

सर्प एक्सपर्ट उदय सराठे ने बताया सोमवार को कुलामढ़ी गांव में खेत में दो कुत्तों ने सांप पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। घोड़ा पछाड़ (RAT SNAKE) सांप 7 फीट लंबा था। जख्मी सांप सामान्य तरह से रेंग नहीं पा रहा था। खेत में किसान ने सांप को देख कर मुझे बुलाया। जिसके बाद सांप को पशु चिकित्सालय लाया गया।

सांप का फेंफड़े वाला हिस्सा हुआ था डैमेज

सांप के गर्दन से एक फीट दूरी तक फेफड़े वाला हिस्सा डैमेज हुआ था। जिससे सांप को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसी कारण वह रेंग भी नहीं पा रहा था। सबसे पहले सांप को एनेस्थीसिया इंजेक्शन दिया गया और फिर डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की जो आधे घंटे चली। सांप को कुल 9 टांके आए जिसके बाद उसकी जान बच गई और उसके सांस लेने की समस्या दूर हो गई।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा: बोगी में मच गई भगदड़, हॉस्पिटल में इलाज जारी, अमृतसर एक्सप्रेस का है मामला

Advertisment
इलाज के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया

पशु चिकित्सक सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने एक सांप की जान बचाई। सांप को सर्जरी की जरूरत थी, इसलिए डॉक्टर ने एनेस्थीसिया देकर सांप को बेहोश किया और जटिल सर्जरी की। सर्जरी में लगभग आधे घंटे लगे और सांप को 9 टांके लगे। सर्जरी के बाद सांप को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए रखा गया और जब वह पूरी तरह से ठीक हो गया, तो उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें: 5 दिन का चलेगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र: 16 दिसंबर से शुरू, अमरवाड़ा, बुधनी, विजयपुर के विधायक लेंगे शपथ

Narmadapuram video Rat snake rat snake pic narmadapuram veterinary hospital narmadapuram hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें